यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन (11 अक्टूबर) रन आउट हो गए। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स की फुलर गेंद को ड्राइव किया था, जो सीधे मिड-ऑफ पर खड़े तेजनारायण चंद्रपॉल के पास गई। यशस्वी शॉट खेलते ही भाग पड़े थे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल से उन्हें साथ नहीं मिला। 175 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे यशस्वी जब तक वापस अपनी क्रीज में लौटते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस तरह वह अपने टेस्ट करियर की तीसरी डबल सेंचुरी से चूक गए।
निराशाजनक अंदाज में रन आउट होने के बाद यशस्वी नाखुश दिखे। अंपायर का फैसला आने से पहले ही वह अपने माथे पर मुक्का मारते दिखे। यशस्वी जानते थे कि उनके हाथ से एक आसान दोहरा शतक का मौका निकल गया है। उन्होंने कप्तान शुभमन पर भी नाराजगी जाहिर की। यशस्वी का उनका मानना था कि अगर शुभमन भी भागे होते तो रन पूरा हो सकता था। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस रन आउट में शुभमन की ही गलती ठहरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लिविंगस्टोन समेत इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB
शुभमन गिल पर भड़के फैंस
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन यशस्वी 173 रन पर नाबाद लौटे थे। फैंस को उम्मीद थी कि वह शनिवार की सुबह आसानी से अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे। मगर अरुण जेटली स्टेडियम में जो हुआ, उस पर किसी को यकीन नहीं हुआ। यशस्वी के रन आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स शुभमन गिल पर भड़क गए। एक X यूजर ने लिखा कि शुभमन भरोसे के लायक नहीं हैं। उन्होंने पहले कुछ कदम लिए फिर यशस्वी को वापस भेज दिया।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के बाद किया यह कमाल
एक अन्य X यूजर ने शुभमन पर गंभीर आरोप लगाया कि वह साथी खिलाड़ियों की सफलता से जलते हैं और उन्होंने यशस्वी से दोहरा शतक छीन लिया।
आखिर गलती किसकी थी?
यशस्वी ने ताकतवर ड्राइव शॉट लगाया था, जो तेजी से मिड-ऑफ के पास गई। रिप्ले में दिखा कि शुभमन ने उन्हें मना किया लेकिन यशस्वी आधी पिच पार कर चुके थे। इस बीच मिड-ऑफ फील्डर चंद्रपॉल ने अपनी दाईं ओर एक कदम बढ़ाया और गेंद को फील्ड कर विकेटकीपर के पास थ्रो कर दिया। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑन एयर कहा कि वहां कोई रन नहीं था। दोनों एंड पर रन आउट का मौका था। यानी गलती यशस्वी की थी। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने याद दिलाया कि यशस्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भी इसी तरह से आउट हुए थे। उस समय दूसरे छोर पर विराट कोहली थे।
एक X यूजर ने लिखा कि हर बार नॉन स्ट्राइकर को दोष देना सही नहीं है। यशस्वी जिस तरीके से रन आउट हो रहे हैं, उनसे बात करने की जरूरत है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्बेल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाइच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉर्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिफ, जेडन सील्स
