टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 23 साल के यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन (10 अक्टूबर) 150 रन का आंकड़ा पार करते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने अब तक सात टेस्ट शतक लगाए हैं, जिसमें से पांच 150 प्लस स्कोर हैं। 24 साल के होने से पहले यशस्वी से ज्यादा बार यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने 24 की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में आठ 150 प्लस स्कोर बनाए थे।
कोहली के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे यशस्वी
यशस्वी ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरी बार 150 प्लस रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में विशाखापट्टनम टेस्ट के शुरुआती दिन 179 रन जड़े थे। भारत में टेस्ट मैच के ओपनिंग-डे पर एक से ज्यादा बार यह कारनामा करने के मामले में उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन 151 और अगले साल श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के शुरुआती दिन 156 रन बनाए थे। भारतीय सरजमीं पर ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज थे। अब यशस्वी उनके बराबर खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हार का क्या रहा असर... ऋचा घोष ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
यशस्वी जड़ चुके हैं दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही 171 रन ठोक दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो दोहरे शतक लगाए। यशस्वी अब अपनी तीसरी डबल सेंचुरी की ओर आसानी से बढ़ रहे हैं। समाचार लिखे जाने जाने तक वह 173 रन पर हैं। दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में वह दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टॉस जीतते ही क्यों हंसने लगे गौतम गंभीर? यह है वजह
भारत की स्थिति मजबूत
अहमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट में भी मजबूत पकड़ बना ली है। यशस्वी की मैराथन पारी की मदद से टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 300 के पार पहुंच गया है। यशस्वी के साथ क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल हैं। केएल राहुल ने 38, जबकि साई सुदर्शन ने 87 रन का योगदान दिया।