यशस्वी जायसवाल ने बुधवार (3 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने रांची में भी मैच की पहली गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना और टीम का खाता खोला था। इस बार का शॉट ज्यादा कंट्रोल में था और लगा कि यशस्वी बड़ी पारी खेलेंगे। टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने पहले ओवर की समाप्ति चौके के साथ कर उम्मीद भी जगाई लेकिन इसके बाद वह लगातार संघर्ष करते दिखे।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पावरप्ले में यशस्वी को आसानी से बाउंड्री नहीं दिए, जिससे उन्हें अतिरिक्त प्रयास करना पड़ा। यशस्वी ने लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ दो बार रिवर्स स्वीप का प्रयास भी किया। मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के क्रीज पर रहने के बावजूद वह रन के लिए छटपटाते नजर आए। इसी छटपटाहट में मार्को यानसन की पटकी हुई गेंद को वह पुल करने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
यह भी पढ़ें: 358 रन बनाकर भी हार गई टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; सीरीज किया बराबर
यशस्वी ने खेले 29 डॉट बॉल
अपने ODI करियर का तीसरा मैच खेल रहे यशस्वी 38 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 29 डॉट गेंद खेली। यशस्वी ने पहले ओवर में दो चौके लगाने के बाद अगली बाउंड्री सातवें ओवर में लगाई। उन्होंने नांद्रे बर्गर की बाउंसर पर झन्नाटेदार पुल शॉट लगाया और बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से भेज दिया। हालांकि कुछ देर बाद इसी तरह की गेंद उनका विकेट लेकर चली गई।
यानसन ने बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली थी, जो गिरने के बाद तेजी से उठी। यशस्वी ने सीने की ऊंचाई तक आई गेंद को पुल करना चाहा। मगर गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं हुआ। उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद स्क्वेयर लेग पर आसान कैच के लिए चली गई। यशस्वी फिर से पावरप्ले में ही पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रायपुर में ठोका शतक, सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड नहीं रहा अछूता
यशस्वी को हुआ क्या है?
23 साल के यशस्वी लंबे समय से कट शॉट खेलते हुए आउट हो रहे हैं। खासकर टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीमें उन्हें हाथ खोलने का मौका देती हैं, जिस पर वह जोर से बल्ला चलाकर अपना विकेट गंवाते आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी ऐसा देखना को मिला। यशस्वी इस परेशानी से उबरे भी नहीं हैं कि उनकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने नई कमजोरी उजागर हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 6 पारियों में वह 5 बार लेफ्ट आर्म पेसर का शिकार बने हैं। अकेले यानसन ने उन्हें 4 बार आउट किया है।
यशस्वी ने मौजूदा वनडे सीरीज में 13 फॉल्स शॉट खेले हैं, जिसमें से 10 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने उन्हें चकमा दिया है। इन आंकड़ों को देखते हुए यशस्वी को लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ अपने गेम में सुधार लाने की जरूरत है।
