भारत और न्यूजीलैंड की T20 सीरीज का तीसरा मैच भी भारत ने बहुत आसानी से जीत लिया। 154 रनों का लक्ष्य भारत ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। इसकी वजह थी कि पहले ईशान किशन और फिर कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की, सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक बना डाला लेकिन उनके गुरु युवराज सिंह ने उन्हें नया चैलेंज दे दिया। टी20 में 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने अपने चेले अभिषेक से पूछा है कि क्या वह 12 गेंद पर 50 रन कभी बना पाएंगे? अब उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
T20 के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से सीखा है कि बेखौफ होकर कैसे खेला जाता है। यह बात उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिलती है। बेहतरीन टाइमिंग के साथ अभिषेक शर्मा जब बाउंड्री लगाते हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। कई बार खुद युवराज सिंह ने उन्हें सिंगल-डबल लेने को कहा है लेकिन अभिषेक अपने ही अंदाज में खेलते हैं। उनका यही अंदाज उनकी मजबूत ताकत बनकर उभर रहा है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले विपक्षी टीमों के कैंप में खलबली मच गई है।
यह भी पढ़ें: भारत ने 10 ओवर में जीत लिया तीसरा टी20, न्यूजीलैंड को किया शर्मसार
युवराज ने क्या कहा?
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और युवराज के 12 गेंदों पर 50 के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रह गए। इस पर युवराज सिंह ने लिखा, 'अभी भी 12 गेंद पर 50 रन नहीं बना पाए। क्या तुम बना भी पाओगे? शानदार खेले, इसी तरह आगे बढ़ते रहो- अभिषेक शर्मा।'
यह भी पढ़ें: Asia Cup: अभिषेक शर्मा ने 'गुरु' युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया
मैच में क्या हुआ?
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 153 रन पर रोक दिया था। जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा और संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, इसका असर अभिषेक शर्मा पर नहीं पड़ा। अभिषेक शर्मा एक एंड पर धुआंधार बल्लेबाजी करते रहे। दूसरे छोर पर आए ईशान किशन ने भी तेज हाथ दिखाए। ईशान किशन 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरी कर ली।
दूसरी तरफ आए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बैटिंग की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का पस्त कर दिया। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदें खेलीं और 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बना डाले। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदें खेलकर 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 57 रन बना डाले। नतीजा हुआ कि 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया और 5 मैचों की सीरीज में 3 मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
