उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने नाबलिग लड़की को चाकू के बल पर बंधक बना लिया। दुकान के मालिक से बाइक और एक लाख रुपये की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़वाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स खुद को बाराबंकी जिले का निवासी बता रहा है। बिजनौर पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

 

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे नजीबाबाद कस्बे की है। कस्बे की एक दुकान में दो नाबलिग लड़कियां कपड़े खरीदने आईं। इसी दौरान एक युवक भी शॉल ओढ़कर आया। उसकी उम्र करीब 24 साल रही होगी। आरोपी युवक ने एक लड़की के गले पर चाकू रख दिया और दुकानदार से एक बाइक और 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

 

यह भी पढ़ें: तनाव के बीच भारत-PAK ने क्यों दी एक-दूसरे को अपने परमाणु ठिकानों की जानकारी?

 

नजीबाबाद के सीओ नितेश प्रताप सिंह और एसएचओ राहुल सिंह पास में ही गश्त पर थे। उन्होंने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बेहद मुस्तैदी से आरोपी को काबू करके नाबालिग लड़की को छुड़वाया। हाथापाई में लड़की को चाकू से हल्का खरोंच लगा है।

 

यह भी पढ़ें: ठंड से बचाने वाली बोरसी ले सकती है जान, क्यों बन बन जाती है साइलेंट किलर?

 

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेन से नजीबाबाद आया था। वह खुद को बाराबंकी जिले का रहने वाला बता रहा है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के वक्त वह नशे में था और चिल्ला रहा था कि मैं जेल जाना चाहता हूं। आरोपी ने स्टेशन रोड पर स्थित बाजार पर यह वारदात की।