देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद हिंसक हो गया और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया। यह हत्या धारदार हथियार से वार करके की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान 42 साल के आसिफ कुरैशी के रूप में हुई है और वह दिल्ली के जंगपुरा इलाके में रहते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी पर गुरुवार देर रात हुई तीखी बहस के दौरान किसी धारदार चीज से हमला किया गया। यह हमला उनके सीने पर किया गया और इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- EC ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, 'वोट चोरी' के आरोप का मांगा सबूत
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब आसिफ की अपने घर के सामने एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर एक व्यक्ति से बहस हुई। मामूली पार्किंग विवाद को लेकर शुरू हुई यह बहस जल्द ही हिंसक हो गई। पुलिस के अनुसार, आसिफ पर पोकर जैसे किसी हथियार से कथित तौर पर हमला किया गया। इस हमले से आसिफ कुरैशी के सीने में गंभीर चोट और वह घटना स्थल पर ही गिर गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया, 'पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी। जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उन पर वार कर दिया। उनके शरीर से खून बह रहा था यह देखकर मैं डर गई और मैने अपने देवर को फोन किया। इसके बाद हम उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रेस्क्यू में आ रही दिक्कत, अब बादल फटने पर भी उठे सवाल
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) और 3(5) के तहत हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इनकी पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है। यह दोनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वे चर्च लेन पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जो पीड़ित के घर से थोड़ी दूरी पर है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घटनाक्रम और हमले में प्रत्येक आरोपी की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।' पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामूली पार्किंग विवाद के चलते हुई इस हत्या ने आस-पास के लोगों को डरा दिया है।