गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को दो गुटों के बीच पत्तथरबाजी हुई है, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गएयह मामला अहमदाबाद के साणंद तालुका के कलाना गांव का हैकलाना गांव में दो गुटों के बीच में पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से की वजह से दुश्मनी बड़ी लड़ाई में बदल गई

 

सोमवार रात को दोनों गुटों के बीच में झड़प हुई थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह फिर से तनाव बढ़ गयापत्थरबाजी के बाद से गांव का माहौल तनावपूर्ण हैजानकारी के मुताबिक, कलाना गांव के दोनों गुटों के युवाओं के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन दबदबे को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा है

 

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पर राजीव चौक जाकर करनी है पार्टी? दिल्ली पुलिस का प्लान जान लीजिए

तू घूर क्यों रहा है? से विवाद

दरअसल, सोमवार को एक गुट के युवाओं ने दूसरे गुट के एक युवक से पूछा, 'तू घूर क्यों रहा है?' इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगीबहस के बीच में बिना देर दिए दोनों तरफ के दर्जनों युवा इकट्ठा हो गए और आपस में मारपीट शुरू कर दीपुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ क्रॉस-शिकायत दर्ज की है

 

 

 

दोनों तरफ से पत्थरबाजी

पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को झड़प होने के बाद दोनों गुट मंगलवार सुबह भी भिड़ गए, जिससे गांव की हालात फिर बिगड़ गईइस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गईसूचना पाकर पुलिस की कई टीमें कलाना गांव पहुंचीं और हालात को काबू में किया

 

यह भी पढ़ें: गांव में घुसे बाघ ने मचाया तांडव, कई घायल, 8 घंटे तक बेहाल रहा वन विभाग

पुलिस की कार्रवाई

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस के एसपी ने बताया कि दो गुटों के युवाओं के बीच आंख मिलाने की छोटी सी बात पर लड़ाई शुरू हो गई, जो बाद में पत्थरबाजी में बदल गईदोनों तरफ से क्रॉस-शिकायत दर्ज कराई गई हैंउन्होंने कहा कि गांव में अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए गांव से तकरीबन 30 लोगों को पकड़ा गया हैसाथ ही इसमें जो भी इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी