logo

ट्रेंडिंग:

न्यू ईयर पर राजीव चौक जाकर करनी है पार्टी? दिल्ली पुलिस का प्लान जान लीजिए

अगर आप भी नए साल के मौके पर दिल्ली के राजीव चौक में पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली पुलिस का प्लान जान लेना बेहद जरूरी है।

delhi traffic police

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के युवा जमकर पार्टी करते हैं। ऐसी कई पार्टी दिल्ली के दिल यानी राजीव चौक में होती हैं। इन पार्टी में जाने के लिए 31 दिसंबर को भारी भीड़ उमड़ती है। अगर आप भी ऐसी पार्टी में जाने के शौकीन हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप दिल्ली पुलिस का प्लान भी जान लें। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी और इसके लिए लगभग 100 चेक प्वाइंट होंगे। कनॉट प्लेस में वही गाड़ियां जा पाएंगी जिन्हें पास मिला होगा।

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइझरी के मुताबिक, अगर आपको कनॉट प्लेस या इंडिया गेट की ओर जाना है तो आप अपनी गाड़ियों को पहले से तय पार्किंग पर ही पार्क करें और कनॉट प्लेस की ओर गाड़ियां लेकर न जाएं। शाम 7 बजे के बाद मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, जीपीओ, पटेल चौक आदि की ओर से कनॉट प्लेस की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें- AI से फोटो बनाकर राष्ट्रपति से अवॉर्ड ले लिया? IAS नागार्जुन गौड़ा ने दिया जवाब

 

 

 

क्या बोलीं अफसर?

 

दिल्ली पुलिस की अडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज ने कहा है, 'न्यू ईयर ईव पर पूरी दिल्ली में हमारे अरेंजमेंट रहेंगे। लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचें इस पर हमारी नजर रहेगी। ड्रंक एंड ड्राइव के लगभग 100 नाके रहेंगे। जहां ज्यादा भीड़ की उम्मीद है, जैसे कि कनॉट प्लेस और इंडिया गेट, वहां खास इंतजाम रहेंगे। कनॉट प्लेस के तीनों सर्कल गाड़ियों के लिए बंद रहेंगे। शाम 7 बजे से ही प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। जिन गाड़ियों को पास मिले होंगे, उन्हें ही जाने दिया जाएगा। अप्रोच रोड पर गाड़ियां पार्क करने के इंतजाम किए गए हैं। हमारी स्पेशल अडवाइजरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए होती है। सोशल मीडिया पर अडवाइजरी जरूर देख लें।'

 

यह भी पढ़ें- कोई अमेरिका, कोई सिंगापुर, बिहार के एक दर्जन अफसर छुट्टी लेकर घूम रहे विदेश

 

 

उन्होंने आगे कहा है, 'अगर किसी को रेलवे स्टेशन जाना है तो पहले से समय लेकर ही निकलें। 2500 से 3000 पास हर साल जारी होते हैं। इस बार न्यू ईयर ईव पर ही पुलिस के लगभग 1200 लोग तैनात होंगे और पूरे दिन का देखें तो लगभग 2500 लोग तैनात रहेंगे। हम लोगों ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पिछले 3 दिन में हमने 700 से ज्यादा चालान काटे हैं और यह ड्राइव अभी जारी रहेगी।' 

 

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap