logo

ट्रेंडिंग:

कोई अमेरिका, कोई सिंगापुर, बिहार के एक दर्जन अफसर छुट्टी लेकर घूम रहे विदेश

बिहार के कई अफसरों का एकसाथ छुट्टी लेकर विदेश घूमने का मामला चर्चा में हैं। बिहार सरकार ने बताया है कि सभी अफसर नियमों के मुताबिक छुट्टी लेकर ही गए हैं।

bihar news in hindi

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के अफसर अपने विदेश दौरे को लेकर चर्चा में आ गए हैं। रोचक बात यह है कि दिसंबर के महीने में लगभग एक दर्जन IAS अधिकारियों ने विदेश घूमने के लिए छुट्टी ली। इनमें से कुछ अफसरों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं और कुछ अभी भी विदेश में ही हैं। सबसे ज्यादा अधिकारी घूमने के लिए अमेरिका गए। बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारियों ने  नियमों के मुताबिक, छुट्टी लेकर ही विदेश यात्रा की है। विदेश जाने वाले अधिकारियों में कई विभागों के सचिव और कुछ जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

 

विदेश गए इन अफसरों में ज्यादातर ने अमेरिका की यात्रा की। इसके बाद इंडोनेशिया दूसरे नंबर पर रहा। कुछ अधिकारी मलेशिया, सिंगापुर और श्रीलंका भी गए हैं। विदेश यात्रा करने वालों में डीएम, सचिव, बीडीओ, एसडीओ आदि अफसर शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- देश का सबसे साफ शहर है इंदौर, वहीं गंदा पानी पीकर बीमार हो गए 30 लोग

कौन, कहां गया?

 

बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, 2014 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात नंद किशोर शाह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 27 दिनों तक छुट्टी मना रहे हैं। उन्होंने 4 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक अवकाश लिया है। वहीं, 2015 बैच की IAS अधिकारी और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक के पद पर तैनात जे. प्रियदर्शिनी विशेष अवकाश पर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 90 दिनों के लिए गई हैं। वह 10 दिसंबर 2025 से 9 मार्च 2026 तक अवकाश पर रहेंगी। 

 

भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह भी अमेरिका की यात्रा पर हैं। सीतामढ़ी की जिलाधिकारी और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रिची पांडेय 20 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक विदेश प्रवास पर है। इसी तरह, 2013 बैच की IAS अधिकारी गीता सिंह 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक कुल 16 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। इंडोनेशिया की यात्रा करने वालों में आईएएस अधिकारी कृष्ण गुप्ता शामिल हैं, जिन्होंने 4 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक की छुट्टी ली है।

 

यह भी पढ़ें- मुंबई में बस रिवर्स करके ड्राइवर ने 4 लोगों को कुचला, 9 घायल

 

इसके अलावा, 2024 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रम सिंह 26 नवंबर से 11 दिसंबर 2025 तक विदेश में छुट्टी बिता चुके हैं। विभाग के अनुसार, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आरिफ अहसन ने तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल की 12 दिनों की विदेश यात्रा की। वह 16 से 27 दिसंबर 2025 तक वहां रहे। वहीं, 2022 बैच के आईएएस अधिकारी किसलय कुशवाहा मलेशिया, सिंगापुर और श्रीलंका घूम रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि सभी अधिकारियों ने नियमानुसार अवकाश लेकर विदेश यात्राएं की हैं।

Related Topic:#bihar news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap