राजस्थान के अजमेर में 3 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बच्ची की हत्या उसकी मां ने ही की। महिला ने अपनी मासूम बेटी को आना सागर झील में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह युवक वाराणसी का रहने वाला है और अजमेर के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। बच्ची महिला के पहले पति से थी। कुछ साल पहले महिला और उसके पति का अलगाव हो गया था, जिसके बाद वह अपनी बेटी और लिव-इन पार्टनर के साथ अलग रह रही थी।
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर हुई लाखों की चोरी, पुराने स्टाफ को क्यों पकड़ लिया?
CCTV फुटेज से सुलझा मामला
पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से घटना का खुलासा कुछ ही घंटों में हो गया। बच्ची का शव मिलने के बाद आसपास लगे कैमरों की जांच की गई। फुटेज में महिला रात 10:39 बजे से 1:27 बजे तक बच्ची के साथ चौपाटी इलाके में घूमती नजर आई। इस दौरान वह कभी बच्ची का हाथ पकड़ती तो कभी उसे गोद में उठाए हुए दिखी।
अजमेर SP ने क्या बताया?
अजमेर की पुलिस अधीक्षक (SP) वंदिता राणा ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल गोविंद शर्मा सुबह करीब 4 बजे गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने आना सागर झील के पास एक महिला और एक पुरुष को देखा। पूछताछ करने पर आदमी ने अपना नाम अखिलेश गुप्ता बताया, जो अजमेर के डाटा नगर इलाके में रहता है। महिला ने अपना नाम अंजली सिंह बताया।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह रात 10 बजे अपनी बेटी के साथ बाहर गई थी लेकिन बच्ची कहीं खो गई। उसने कहा कि वह और अखिलेश मिलकर बच्ची की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और बच्ची की खोज शुरू की गई। कुछ घंटों बाद सुबह पुरानी चौपाटी के पास आना सागर झील में बच्ची का शव तैरता हुआ मिला।
यह भी पढ़ें- MBBS के छात्र को सीनियरों ने बेल्ट से पीटा, दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
बयान और फुटेज में विरोधाभास
SP वंदिता राणा ने बताया कि CCTV फुटेज में रात करीब 1:37 बजे अंजली को फोन पर बात करते हुए देखा गया लेकिन उस समय उसके साथ बच्ची नहीं थी। महिला का बयान फुटेज से मेल नहीं खा रहा था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गई।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान अंजली ने बताया कि उसकी शादी वाराणसी में राजू सिंह से हुई थी। कुछ समय बाद पति ने उसे छोड़ दिया और वह उसे गुजारा भत्ता भी नहीं दे पा रहा था। इन परिस्थितियों के चलते वह डिप्रेशन में चली गई और उसने अपनी बेटी की हत्या करने का फैसला लिया।
SP ने बताया कि महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन CCTV फुटेज और उसके बयानों की वजह से पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
