दिल्ली की उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई है। यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उनके पूर्व कर्मचारी ने की थी। यह घटना मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके के शास्त्री नगर में स्थित ‘सुंदरबन अपार्टमेंट्स’ में उनके फ्लैट में हुई।
पुलिस के अनुसार, घर से कुल 5.40 लाख रुपये नकद चोरी हुए हैं। इस मामले में मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंदर पांडेय ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- MBBS के छात्र को सीनियरों ने बेल्ट से पीटा, दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस की जानकारी के अनुसार, शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सुरेंद्रकुमार दीनानाथ शर्मा के रूप में हुई है, जिसे करीब दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।
अंबोली पुलिस ने बताया कि चोरी घर के बेडरूम में रखी कैश की हुई थी। इसके पहले जून 2025 में अलमारी में रखे 4.40 लाख रुपये पहले ही चोरी हो चुके थे लेकिन उस समय आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़ें- SIR के लिए नोटिस मिला, बुनकर ने खाना-पीना छोड़ा, जेल के डर से खुदकुशी कर ली
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी के पास घर, बेडरूम और अलमारी की नकली चाबियां थीं, जिनका इस्तेमाल कर वह फ्लैट में घुसा। उन्होंने यह भी बताया कि जून 2025 की चोरी के बाद घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, जिनकी मदद से आरोपी की पहचान हो सकी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उसी रात करीब एक लाख रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले से जुड़े सभी फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।