वरिष्ठ पत्रकार और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर में मीडिया सलाहकार रहे अमित आर्य अब नई भूमिका संभालेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, डॉ. अमित आर्य को दादा लख्मी चंद राज्य यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। पत्रिकारिता में लंबा अनुभव रखने वाले अमित आर्य पिछले कुछ साल में हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के सूचना प्रचारण मंत्रालय में सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं।

 

यह नियुक्ति दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक ऐक्ट 2014 की धारा 11 की उप-धाराओं 1 और 2 के तहत की गई है। उनका कार्यकाल 3 साल या 70 साल की उम्र में से जो भी पहले होगा, तब तक रहेगी। यह कार्यकाल पद संभालने के दिन से शुरू होगा। 

 

यह भी पढ़ें- हरियाणाः CET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 28 मई से होगा आवेदन

कौन हैं अमित आर्य?

 

मूलरूप से हरियाणा के निवासी अमित आर्य लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी पत्रकारिता कर चुके अमित आर्य छात्र जीवन में राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वह छात्रसंघ के सचिव भी रहे हैं।

 

साल 2014 में जब हरियाणा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी तब वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार नियुक्त किए गए थे। उन्होंने चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के पद काम किया। इस पद से मुक्त होने के बाद वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ मीडिया सलाहकार नियुक्त किए गए थे। तब उन्हें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस पद पर वह लगभग एक साल तक रहे।

 

यह भी पढ़ें- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में बिजेंद्र सिंह नारा को मिला अहम पद

 

नवंबर 2024 में उन्होंने iTV नेटवर्क में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर के पद पर ज्वाइन किया था। साल 1994 में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले अमित आर्य ने दैनिक भास्कर, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज, लाइव इंडिया जैसे तमाम संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं।