पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज अलर्ट है। कारण है कि तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर आज ही बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने जा रहे हैं। आज ही के दिन 1992 में अयोध्या की बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। हुमायूं कबीर ने अयोध्या की तरह ही मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का एलान किया था। इसे लेकर मुर्शिदाबाद में जबरदस्त तनाव भी है। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस कार्यक्रम में 3 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने मस्जिद के शिलान्यास समारोह में दखल देने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई थी, जिसमें शिलान्यास समारोह में रोक लगाने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा था कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पश्चिम बंगाल सरकार की जिम्मेदारी है।
अब शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेल्डंगा में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का समारोह होगा। इसे लेकर मुर्शिदाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के समर्थक शनिवार सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं। समर्थक सिर पर ईंट रखकर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- 'ममता RSS का काम कर रही हैं', हुमायूं कबीर ने की नई पार्टी बनाने की घोषणा
सिर पर ईंट रखकर पहुंच रहे लोग
बाबरी मस्जिद की आज नींव रखी जाएगी। टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के समर्थक शनिवार सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं। कई सारे समर्थक सिर पर ईंट रखकर पहुंच रहे हैं।
सैकड़ों लोगों की भीड़ बेल्डंगा में सिर पर ईंट रखकर जा रही है। उत्तर बारासाट जिले के रहने वाले मोहम्मद शफीकुल इस्लाम ने कहा कि मैं वहां जा रहा हूं जहां हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रख रहे हैं। मैं बाबरी मस्जिद के लिए ईंटें ले जा रहा हूं।
वहीं, शिलान्यास से पहले हुमायूं कबीर ने कहा, '2024 में मैंने कहा था कि मैं जल्द ही मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखूंगा। आज 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हम मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव एक बार फिर से रखने जा रहे हैं।'
क्या है पूरा प्लान? हुमायूं कबीर ने बताया
मुर्शिदाबाद में NH-12 के पास मोरादिघी के पास 25 बीघा में फैले मैदान में शिलान्यास समारोह होने जा रहा है। यहां किसी बड़े राजनैतिक शो जैसी तैयारियां हो रही हैं।
हुमायूं कबीर ने शुक्रवार को दावा किया था कि इस कार्यक्रम में 3 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। उन्होंने बताया था कि कई राज्यों के मौलवी भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब से भी दो काजी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम के लिए धान के खेतों के ऊपर एक बड़ा सा मंच तैयार किया गया है। यह 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है। इसमें लगभग 400 लोग एकसाथ बैठ सकते हैं। इसे बनाने में 10 लाख रुपये का खर्च आया है।
यह भी पढ़ें-- बंगाल में बाबरी मस्जिद का होना था शिलान्यास! HC ने दखल देने से मना क्यों किया?

क्या है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल?
कार्यक्रम सुबह से शुरू हो जाएगा और शाम 4 बजे तक खत्म होगा। हुमायूं कबीर ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले कुरान की तिलावत होगी। उन्होंने बताया था कि पुलिस के निर्देश के अनुसार शाम 4 बजे तक मैदान खाली कर दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजकों ने पूरा शेड्यूल बताया है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे शिलान्यास समारोह होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे दावत होगी। शाम 4 बजे तक सब खत्म हो जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि करीब 3 हजार वॉलेंटियर्स को काम पर लगाया गया है। ये वॉलेटिंयर भीड़ और ट्रैफिक को संभालने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारी पुलिस बल तैनात, नेता नजरबंद; पंजाब में किसान आंदोलन पर मुस्तैद प्रशासन
कितना खर्चा हो रहा इस सबमें?
बाबरी मस्जिद के शिलान्यास समारोह में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि वेन्यू पर ही 60 से 70 लाख रुपये का खर्च आया है। समारोह के लिए जो मंच तैयार किया है, उस पर 10 लाख रुपये खर्च हुआ है।
समारोह में आने वाले लोगों को शाही बिरयानी परोसी जाएगी। इसके लिए मुर्शिदाबाद की 7 कैटरिंग एजेंसी को हायर किया गया है।
विधायक हुमायूं कबीर के एक करीबी ने बताया कि करीब 40 हजार फूड पैकेट्स मेहमानों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों के लिए 20 हजार पैकेट बनाए गए हैं। इस सब पर 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- क्या है कार्तिगई दीपम जिसे लेकर तमिलनाडु में उठ खड़ा हुआ विवाद, पढ़ें पूरी कहानी
सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम?
बाबरी मस्जिद के शिलान्यास समारोह के लिए मुर्शिदाबाद में हाई अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। भीड़ बढ़ने से हाईवे जाम होने का खतरा है, इसलिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेल्डंगा और रानीनगर थाने के आसपास के इलाकों में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 19 टीमों को तैनात किया है।
इनके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और बीएसएफ की टीमें भी तैनात हैं। बेल्डंगा, रानीनगर और NH-12 के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
इस बीच, शुक्रवार को बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने लोगों से अफवाहों और भड़काऊ बयानबाजी से बचने की अपील की है।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और आसपास सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों समेत 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं।
