संजय सिंह, पटना: गृह मंत्री का पद संभालते ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही थी। राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में तीन अपराधी भी घायल हुए थे। अपराधियों की धर पकड़ भी तेज हुई। इसके बावजूद अपराधी अपनी हरकत से बाज नही आ रहे हैं। अपराधियों के बढ़े मनोबल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिवान के सांसद और विधायक को अपराधियों ने रंगदारी नही देने पर गोली मार देने की धमकी दी है। आरजेडी नेता इस मामले में अब सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। विरोधियों का कहना है कि जब सरकार में सांसद और विधायक सुरक्षित नही हैं तो दूसरों का क्या कहना।

 

सांसद और विधायक को मिली धमकी के बाद सिवान में हड़कंप मच गया है। जेडीयू सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा के सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने मैरवा थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि 3 दिसंबर की देर रात सांसद के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से दो फोन कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 10 लाख रुपये नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी। उधर बड़हरिया के विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से भी 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर उन्हें भी गोली मार देने की धमकी दी गई। धमकी देने वाला व्यक्ति इतना मनबढ़ था कि उसने उसी नंबर से डीएसपी को भी धमकी दी। पुलिस अब संबंधित अपराधी की तलाश में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें: 14 साल से ममता सरकार, मनरेगा, मजदूरी से कितना आगे बढ़ पाया पश्चिम बंगाल?

'जल्द होगी गिरफ्तारी'

सिवान के एसपी विक्रम सिहाल का कहना है कि पुलिस ने उस नंबर और उसे इस्तेमाल करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि धमकी किसी शरारत या स्थानीय दबदबा दिखाने के मंशा से की गई हो सकती है। 

जन सुराज नेता की हत्या

सीतामढ़ी के परसौनी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के समीप जन सुराज के नेता मोहम्मद कबीर की हत्या गोली मारकर कर दी गई। अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। मोहम्मद कबीर ठेकेदारी का भी काम करते थे। जानकारी के अनुसार कबीर सुरसंड में कब्रिस्तान की घेराबंदी देखने गए थे। तरखोली पुल के समीप बदमाशों ने उसे जबरन रोका।

 

यह भी पढ़ें: सीढ़ियों पर लाशें, झुलसे हुए लोग, गोवा हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?

 

कबीर और बदमाशों के बीच हाथापाई भी हुई। फिर अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर उसके सिर में गोली मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर आस-पास के लोग जुटे, लेकिन अपराधी हथियार लहराकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा और अपराधी का चप्पल बरामद किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा।