उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना राजपूत के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। उनके ससुर ने उन पर बीच सड़क लाठियां बरसाईं हैं, वहीं देवर ने बाल खींचकर मारा है। सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रानी अवंतीबाई नगर में हुई इस वारदात की चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में है। 

 

रीना के भाई मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद से सांसद हैं। उन्होंने साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. नवल किशोर शाक्य को हराया था। वह साल 2019 में भी इसी सीट से सांसद थे। इलाके में उनकी धाक है लेकिन उनकी बहन के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की है।

यह भी पढ़ें: मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?

 

रीना राजपूत:

मेरे दो बेटियां हैं, इसलिए मेरे ससुराल वाले मुझे मारते हैं। वे मुझे लंबे समय से परेशान कर रहे हैं और मुझे घर से निकालना चाहते हैं। उन्होंने नहाते वक्त मेरा वीडियो बनाया है।

बीच सड़क पर देवर-ससुर ने पीटा 

वायरल वीडियो में रीना राजपूत के ससुर उन्हें दिन-दहाड़े लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। रीना का कहना है कि उनके ससुराल वाले लंबे वक्त से मारपीट कर रहे हैं। उन्हें घर से निकालने की कोशिश की जा रही है। रीना ने बताया कि उनके ससुर और देवर ने चुपके से उनका नहाते समय वीडियो बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ससुर ने उन्हें राइफल के कुंदे से मारा। इस वारदात के बाद रीना ने भागने की कोशिश की तो उनके  देवर ने लोहे की रॉड से हमला किया। रीना इस हमले में जख्मी हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें: कहीं बाढ़, कहीं लैंडस्लाइड; हर दिन कितने पेड़ काट दे रहे हैं हम?

मोहल्ले वाले देखते रहे, मदद के लिए नहीं आए

रीना राजपूत के साथ जब मारपीट हो रही थी तब, मोहल्ले के कई लोग भी वहां मौजूद थे। कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज किया है। पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है।

नहाते वक्त ससुर-देवर ने बनाया वीडियो 

रीना राजपूत:- 
मैं दोपहर में अपने बाथरूम में नहा रही थी। मेरे देवर गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह ने बाथरूम की खिड़की से मेरा नहाते हुए वीडियो बना लिया। मैंने जब एतराज जताया तो उन्होंने मुझे गालियां दीं। मेरे साथ मारपीट की। 

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत। (Photo Credit: Mukesh Rajput/X)

 

पुलिस क्या कह रही है?

रीना का घर अवंतीबाई नगर में है। उनके ससुर लक्ष्मण सिंह पेशे से शिक्षक रहे हैं, अब रिटायर हो गए हैं। करीब 17 साल पहले उनकी शादी शेखेंद्र सिंह से हुई थी। रीना राजपूत के ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से उनके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने पति, देवर और ससुर के खिलाफ FIR दर्ज की है।