राजस्थान के पुष्कर में दुनिया का फेमस इंटरनेशनल पुष्कर कैटल फेयर चल रहा है। इसमें कई तरह के महंगे जानवर मेले में पहुंच रहे हैं। मेला ग्राउंड में टूरिस्ट व पशुपालकों का आना जारी है। साथ ही मेला ग्राउंड में जानवरों की खरीद-बिक्री जारी है। अब तक 5 हजार से ज्यादा जानवर को खरीदा जा चुका है। इस मेले में सबका ध्यान एक भैंस ने खींच रखा है जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है। गंगानगर के इंजीनियर भरत कुमार अपने 800 किलो के भैंस को लेकर मेले में पहुंचे है। इस मेले में 3 हजार से ज्यादा घोड़े भी आए हैं जबकि ऊंटों की संख्या करीब डेढ़ हजार है।
भैंस जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है उसका नाम युवराज है। भैंस के मालिक ने कहा, 'यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है। इसका वजन लगभग 800 किलो है। इसके लिए मेले में पहुंचे लोग पहले ही 25 लाख रुपये की बोली लगा चुके हैं, लेकिन हमारी मांग 35 लाख रुपये है।' आपको बता दें कि अभी तक इसकी 35 लाख तक बोली लग भी चुकी है। यह करीब 3 साल 2 महीने का है। अब तक इसके 35 बच्चे हो चुके है। एक ब्रिडिंग के दस हजार रुपए लेता है। मालिक इसको लंच में काजू-बादाम खिलाते हैं।
यह भी पढ़ें- फ्लैट में घुसे, भाई बहन को पीटा, लखनऊ में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
15 करोड़ का घोड़ा भी पहुंचा
पंजाब के रहने वाले गेरी हर साल की तरह इस बार भी अपने 40 से ज्यादा घोड़े लेकर पुष्कर के कैटल फेयर में पहुंचे हैं। गेरी पिछले कई सालों से अपने करोड़ों के घोड़े को लेकर मेले में जा रहे हैं। इस बार भी वह अपने सबसे महंगे और खास घोड़े शहबाज को लेकर पहुंचे हैं। गेरी ने बताया कि उनका यह घोड़ा 6 से ज्यादा शो जीत चुका है। इसके साथ एक दबंग, भारत ध्वज, नागेश्वर को लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि शहबाज की हाइट 65 इंच है। 2 लाख रुपए करीब शहबाज से ब्रीडिंग का पैसा लेते हैं। अब शहबाज की डिमांड 15 करोड़ रुपए कर रहे हैं। इसको लेकर अब तक 9 करोड़ रुपए तक डिमांड आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार
बादल घोड़ा भी मेले में पहुंचा
केकड़ी के राहुल जेतवाल अपने 17 सफेद रंग के घोड़े-घोड़ियों के साथ मेले में पहुंचे हैं। इनमें सबसे खास है 5 साल का घोड़ा बादल। यह लगातार तीसरी बार पुष्कर मेले में आया है। राहुल ने बताया कि बादल ने अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है। फिलहाल उसकी 120 घोड़ियां गर्भवती हैं। यह घोड़ा नुगरा नस्ल का है जिसकी ऊंचाई अब 68 इंच से भी अधिक हो चुकी है। वे इसे बेचने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ प्रदर्शन के लिए लाए हैं। इसके बावजूद व्यापारी इसे खरीदने के लिए 11 करोड़ देने को तैयार हैं।
