logo

ट्रेंडिंग:

फ्लैट में घुसे, भाई बहन को पीटा, लखनऊ में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

लखनऊ RWA अध्यक्ष रमन पर एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। इसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) अध्यक्ष रमन पर महिला और उसके भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस हमले के बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि किसी पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की गई है। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयाइस घटना के बाद जारी वीडियो की जांच चल रही है और खबरगांव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

ADCP ( नॉर्थ ) अमोल मुरकुट ने बताया कि यह घटना 23 व 24 अक्टूबर की रात मडियांव थाना क्षेत्र के IIM तिराहे स्थित ‘एल्डेको’ सोसाइटी में हुई। पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी 28 अक्टूबर को दी।

 

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार

पूरा मामला

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग एक महिला के फ्लैट में घुसते और फिर उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके भाई का अपार्टमेंट के गार्ड से स्कूटर पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि महिला ने गार्ड का मोबाइल फोन कथित तौर पर छीनकर फेंक दिया था। रमन ने महिला के भाई की कथित तौर पर पिटाई की। पुलिस ने बताया कि इसके बाद RWA अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'इस बेटी की आवाज सुनी जाएगी या बुलडोजर से दबा दी जाएगी।' उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। भाजपाइयों की सामंती सोच में नारी का न तो कोई मान है, न स्थान है। कोर्ट स्वत: संज्ञान ले क्योंकि भाजपा सरकार से तो कोई उम्मीद है ही नहीं।'

यह भी पढ़ें- 'विधायकों को मार दो' की सलाह देने वाले बच्चू कडू किसानों के लिए क्यों उतरे?

 

अखिलेश यादव के पोस्ट में साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शालिनी चौरसिया नाम की महिला के घर में घुस गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। महिला कथित वीडियो में कह रही है, 'आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने मुझे पीटा, मेरे साथ छेड़छाड़ की और मेरा फोन छीन लियामैं पिछले चार दिनों से मडियांव (थाना) के चक्कर लगा रही हूं लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।'

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap