दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 1 में शिफ्ट होने जा रही हैं। फिलहाल नई नवेली मुख्यमंत्री के लिए दिल्ली का पीडब्ल्यूडी विभाग बंगले का नवीनीकरण  करेगा। मगर सीएम के नए बंगले में शिफ्ट होने से पहले ही यह विवादों में आ गया है। दरअसल, नए बंगले में लोक निर्माण विभाग वीवीआईपी व्यवस्था कर रहा है। विभाग बंगले में नए एसी, पंखे, फ्लड लाइट से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक उकरण बदल रहा है। 

 

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बंगले में नवीनीकरण के कई चरण होंगे। इसके पहला चरण में बिजली के उपकरणों को बदला जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए बनने वाले नए बंगले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी सामने सामने आ गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति शासन लगाकर बिहार कंट्रोल करेंगे PM मोदी', तेजस्वी का दावा

28 जून को जारी हुआ टेंडर

सीएम के लिए तैयार होने वाले बंगले के लिए 28 जून को टेंडर जारी किया गया है। टेंडर के मुताबिक, बंगले में एक्ट्रा 14 एयर कंडीशनर (AC), 10 फ्लड लाइट, झूमर और एक इलेक्ट्रिक चिमनी शामिल हैं। बोलियां 4 जुलाई को खोली जाएंगी। पीडब्ल्यूडी टेंडर के अनुसार, पहले चरण की कुल परियोजना की लागत 60 लाख रुपये है।

 

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने कहा कि 80 लाइट पॉइंट, फैन पॉइंट, एग्जॉस्ट और अन्य सेक्शन को पूरी तरह से फिर से जोड़ा जाएगा। पीडब्ल्यूडी टेंडर में कहा गया है कि 23 प्रीमियम एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन, 16 वॉल फैन और 24 2-टन एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे और अकेले एयर-कंडीशनिंग की लागत लगभग 11,11,342 लाख रुपये होगी।

'आप' का 'मायामहल' पर हमला

इस खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने सीएम के लिए बनने वाले बंगले को 'मायामहल' नाम दिया है। पार्टी ने कहा कि सीएम के मायामहल में करोड़ों रुपये लगेंगे। आप ने कहा, 'एक तरफ दिल्लीवाले तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। सरकार की बिना सिर पैर वाली नीतियों से परेशान हैं। जनता अपने घर रोजगार को बचाने के लिए परेशान है। दिल्ली के निजी स्कूलों की बढ़ती फीस, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, राजधानी में बढ़ते अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से एक-एक दिल्लीवाला परेशान है।'

 

 

ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ में करोड़ों रुपए लगवाकर रिनोवेशन करवा रही हैं। इस रिनोवेशन में उनके मायामहल में लाखों के एसी, झूमर, टीवी और लाइट लगाई जायेंगी। इसमें करोड़ों रुपये का खर्च होगा।

 

यह भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा चुनावी दांव, 12वीं पास को हर महीने 4000 देगी बिहार सरकार

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकार बंगले को 'शीशमहल' का नाम देकर चुनावी मुद्दा बनाया था। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट में सीएम रेखा गुप्ता के बनने वाले नए बंगले को लेकर कहा कि 'शीशमहल' करते-करते अपने लिए रंग महल बनवाया जा रहा है। जिस दिल्ली के लोग अपना घर ढहाए जाने पर बुलडोजर के सामने लेटने को मजबूर हैं, वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक नहीं दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी और रेनोवेशन सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। 

 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बढ़िया वाले 24 AC, महंगे झूमर, बड़े से 5 TV, गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, महंगा वाला माइक्रोवेव, 115 लैंप, जगमग झिलमिल वॉल और हैंगिंग लाइट्स और रिमोट कंट्रोल वाले 23 पंखे लगाए जा रहे हैं। मजे ही मजे!

बीजेपी का पलटवार

विपक्ष के हमलो के बाद पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह खर्च कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार पद के लिए जरूरी सुविधाएं हैं। उन्होंने कमरे में लगे एसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कमरे में भी 8 एसी लगे हैं, तो वो तो मुख्यमंत्री का घर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेईमानों को खुद अपने शासनकाल का जवाब देना चाहिए।