logo

ट्रेंडिंग:

नीतीश का बड़ा चुनावी दांव, 12वीं पास को हर महीने 4000 देगी बिहार सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बुधवार को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए सरकार का पिटारा खोल दिया है।

Nitish kumar

नीतीश कुमार। Photo Credit- PTI

बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासी पार्टियां के बीच सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। एक तरफ सत्ताधारी एनडीए के दल हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन की पार्टियां हैं। सभी अपने तरकश से जनता के बीच लोकलुभावन वादों के तीर छोड़ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बड़ी सौगात दी है। 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोगों को बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर संवर्द्धन के नए अवसर देने के लिए 'मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा' योजना के क्रियान्वयन की कैबिनेट ने मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति शासन लगाकर बिहार कंट्रोल करेंगे PM मोदी', तेजस्वी का दावा

डिप्लोमा पास युवाओं को 5000

सीएम नीतीश ने बताया कि योजना युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोगी साबित होगी। मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4000, आई॰टी॰आई॰ या डिप्लोमा पास युवाओं को 5000 एवं स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मासिक 6000 रुपये दिए जाएंगे। 

 

 

योजना के तहत बिहार के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी और नवाचारी पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। सीएम ने कहा कि हम लोग युवाओं को सक्षम बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल 10000 करोड़ कमाने पंजाब आए हैं', AAP पर बरसे सुखबीर बादल

24 एजेंडों पर मुहर

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को स्वीकृति मिली थी। सीएम ने ऐलान किया था कि बिहार राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए लगातार योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को 3000 रुपये पेंशन दिया जाएगा।

गुरु शिष्य परंपरा योजना

इसी के साथ बिहार में मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना भी शुरू की जाएगी। इसके तहत 2025-26 में एक करोड़ 11 लाख 60000 रुपए का बजट रखा गया है। इस योजना में परंपरागत विधाओं और हुनर को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करेगी।

कृषि रोड मैप

राज्य सरकार ने चतुर्थी कृषि रोड मैप योजना की शुरुआत की है। इसके तहत सरकार सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति दी है। बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 80 करोड़ 99 लाख 20000 रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एजेंडों पर भी मुहर लगी है। अररिया में नया मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 20.करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap