दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट डिले हो गईं हैं। सैकड़ों फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रहीं हैं। एयरपोर्ट ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी टीम इसे फिक्स करने के लिए काम कर रही है। हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं।
IGIA ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह से ही एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण फ्लाइट डिले हो रहीं हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण कम से कम 100 फ्लाइट्स डिले हुईं हैं। एयरपोर्ट का कहना है कि इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- 75 साल में पहली बार बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग; NDA या महागठबंधन... किसको फायदा?
हुआ क्या है?
IGIA के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है। इस कारण सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हो गई हैं। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी बयान जारी कर फ्लाइट्स डिले में होने की बात बताई है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर बताया कि ATC और DIAL की टीम मिलकर इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं है कि यह खराबी कब तक ठीक कर ली जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों को अपनी एयरलाइंस के साथ संपर्क में बने रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें-- डिप्टी CM विजय सिन्हा और MLC अजय कुमार के बीच सड़क पर बहस, कहा- दारू पी रखी है
एयर इंडिया-इंडिगो ने जारी किए बयान
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आने के कारण कई सारी उड़ानों पर असर पड़ रहा है। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट ने बयान जारी कर फ्लाइट्स में डिले की जानकारी दी है। एयर इंडिया ने बताया कि ATC में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट्स डिले हो रहीं हैं और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
स्पाइस जेट ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण डिपार्चल और अराइवल प्रभावित हो रहा है।
इंडिगो ने भी बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। जो फ्लाइट्स उड़ रही हैं, उनके उतरने में भी डिले हो रहा है।
कुल मिलाकर, तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वाली फ्लाइट्स डिले हो रहीं हैं। एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से संपर्क में बने रहने की सलाह दी है।


