सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें दावा किया गया था कि देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने अपने कुछ छात्रों को 9 नवंबर 2025 को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश दिया है। बदले में छात्रों को 50 इंटरनल मार्क्स देने का वादा किया गया था।
पोस्ट में एक सर्कुलर की फोटो भी शेयर की गई थी। उसमें लिखा था कि दूसरे साल के बीटेक सीएसई, स्पेशलाइजेशन और बीसीए के सभी छात्रों के लिए यह कार्यक्रम अनिवार्य है। सर्कुलर में कहा गया था कि यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System) कोर्स का हिस्सा माना जाएगा और आने वाले हर छात्र को 50 इंटरनल मार्क्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः CA टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटजी, AI, सोशल मीडिया और वर्क-आउट के साथ की 12 घंटे पढ़ाई
यह पोस्ट कई यूजर्स ने शेयर किया और दावा किया कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों को PM के कार्यक्रम में जबरदस्ती भेजने का फैसला लिया है, लेकिन पीटीआई के फैक्ट चेक में कुछ और ही बात बाहर निकल कर आई। जांच में पता चला कि यह सर्कुलर पूरी तरह फर्जी और एडिट किया हुआ है। देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने ऐसा कोई आदेश कभी जारी नहीं किया।
PM मोदी के देहरादून कार्यक्रम को लेकर छात्रों को 50 इंटरनल मार्क्स देने का दावा झूठा है। यूनिवर्सिटी ने कोई ऐसा सर्कुलर नहीं निकाला। सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर अफवाह मात्र है।
यह भी पढ़ेंः SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी
