logo

ट्रेंडिंग:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क भर्ती के लिए सितंबर 2025 में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी की गई है।

SBI Clerk prelims result

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आखिरकार SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार लाखों युवा कर रहे थे। मंगलवार 4 नवंबर को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अब sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ में सभी उम्मीदवारों के  रोल नंबर दिए हैं तो आप अपना रोल नंबर खोजकर यह जान सकते हैं कि आप मेन्स परीक्षा में बैठ पाएंगे या नहीं। 

 

इस साल SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देशभर से लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती के जरिए जूनियर एसोसिएट्स के कुल 6589 पदों को भरा जाएगा। इसमें 2225 सीट डनरल कैटेगरी, एससी के लिए 788, ओबीसी के लिए 1179, ईडब्लयूएस के लिए 508 और एसटी के लिए 450 पद निर्धारित हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- CA टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटजी, AI, सोशल मीडिया और वर्क-आउट के साथ की 12 घंटे पढ़ाई

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट

 

कैसे चैक करें रिजल्ट?

  • SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर 'SBI Clerk Prelims Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यहां सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट यानी स्कोर देख सकते हैं। 

कटऑफ भी की जारी

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के परिणमों के साथ ही SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कटऑफ लिस्ट भी जारी की है। यह कट-ऑफ राज्यवार अलग-अलग रखी गई है,जो परीक्षा की कठिनाई स्तर और प्रतियोगिता के आधर पर तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने तय किए गए न्यूनतम नंबर या उससे ज्यादा स्कोर किया है, वह उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठ पाएंगे। कट-ऑफ आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल हिमाचल प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा 83.75 कटऑफ और तमिलनाडु के लिए सबसे कम 52 तय की गई है। 

 

यह भी पढ़ें- CA की परीक्षा में फेल हो गए तो क्या करें? ये हैं शानदार करियर ऑप्शन

नवंबर में होगा मेंस 

SBI क्लर्क भर्ती तीन चरणों में होती है। इसमें पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होती है जो इस साल 20,21 और 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के आधार पर कल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कटऑफ लिस्ट के अनुसार, मेरिट में आने वाले उम्मीदवार अब अगले चरण के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगले चरण में सितंबर में मेंस की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सितंबर 2025 में हो सकती है। मेंस परीक्षा के बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। 

Related Topic:#SBI#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap