CA टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटजी, AI, सोशल मीडिया और वर्क-आउट के साथ की 12 घंटे पढ़ाई
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर 2025 में हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CA टॉपर्स ने अपनी जर्नी शेयर की और बताया कि किस तरह से उन्होंने तैयारी की।

परिवार के साथ मुकुंद, Photo Credit: Social Media
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर सेशन के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। CA फाइनल में मुकुंद आगीवाल पहले, तेजस मुंदड़ा दूसरे और बकुल गुप्ता तीसरे टॉपर रहे। फाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्मी, इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी टॉपर रही। CA टॉपर मुकुंद और तेजस ने अपनी जर्नी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ वर्क-आउट को भी मैनेज किया। उन्होंने यह भी बताया कि ICAI का नया AI टूल उनके लिए बहुत मददगार रहा।
इस साल CA फाइनल में कुल 16,800 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और 2,727 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल रहे। इंटरमीडिएट लेवल पर ग्रुप 1 में 93,074 उम्मीदवारों में से 8,780 और ग्रुप 2 में 69,768 उम्मीदवारों में से 18,938 ने क्वालिफाई किया है। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से करवाई जाने वाली परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीन लेवल पर परीक्षाएं होती हैं। तीनों लेवल को पार करने वाले को CA की डिग्री मिलती है।
यह भी पढ़ें- CA की परीक्षा में फेल हो गए तो क्या करें? ये हैं शानदार करियर ऑप्शन
क्या बोले CA टॉपर मुकुंद?
CA टॉपर मुकुंद आगीवाल ने बतया कि उन्होंने घर पर रहकर ही फाइनल के लिए पढ़ाई की और वह आगे किसी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता ने मेरी बहुत मदद की। मैंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की। मेरी सफलता का राज यही है कि मैंने खुद पर विश्वास रखा और हर दिन लक्ष्य के लिए काम किया। भविष्य में मैं नौकरी करना चाहता हूं। जो लोग अभी तैयारी कर रहे हैं उन्हें मैं यही कहना चाहता हूं कि आप जो लक्ष्य लेकर आप तैयारी करने लगे हैं वह हमेशा याद रखें। यह एक लंबी जर्नी है और इसमें हर दिन आपको कुछ नया सीखने के लिए मिलेगा।'
https://x.com/PTI_News/status/1985346843220299937
तेजस मुंदड़ा ने शेयर की अपनी जर्नी
CA फाइल में दूसरा रैंक हासिल करने वाले हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा ने कहा, 'मैंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी इसलिए चुनी क्योंकि मेरा रुझान हमेशा से फाइनेंस और अकाउंटेंसी की ओर रहा था। एक वजह मेरे पिता हैं। मेरा मानना है कि CA सबसे प्रतिष्ठित प्रोफेशन में से एक है।' तेजस ने साल 2021 में फाउंडेशन की परीक्षा दी थी। उन्होंने 2022 में इंटरमीडिएट और सितंबर 2025 में फाइल लेवल की परीक्षा दी। तेजस ने सभी लेवल पहले ही प्रयास में पास कर लिए। वह अर्न्स्ट एंड यंग में अपनी आर्टिकलशिप पूरी कर रहे हैं।
https://twitter.com/katyaupreti/status/1985253579624763867
CA-GPT से मिली मदद
तेजस ने बताया कि उन्होंने इस तैयारी के लास्ट स्टेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली है। पिछले साल दिसंबर में ICAI ने CA-GPT लॉन्च किया था। यह एक ऐसा टूल है जिसमें ICAI ने डेटा डाला है और जब भी कोई प्रश्न पूछता है तो यह टूल ICAI की ओर से दिए गए डेटा और सर्च इंजन के आधार पर रिजल्ट तैयार करता है। तेजस ने कहा, 'मेरे लिए CA-GPT सबसे बेहतरीन टूल्स में से एक रहा। ICAI का नया AI टूल बहुत मददगार रहा। यह CA के लिए ChatGPT वर्जन है। यह AI टूल हमारी CA की तैयारी के लिए बेहतर है। इसे खास CA की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ही बनाया गया है , इसलिए मार्केट में मौजूद अन्य AI टूल से कहीं ज्यादा मददगार है।'
यह भी पढ़ें-- भारत में कैसे बनते हैं जज? पढ़ाई से एलिजिबिलिटी, एग्जाम तक सब जानिए
वर्क-आउट के साथ पढ़ाई
तेजस ने बताया कि फाइनल परीक्षा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से तैयारी की। उन्होंने कहा, 'फाइनल ग्रुप की तैयारी के लिए मैं हर रोज लगभग 12 घंटे पढ़ाई करता था। इसके साथ ही मैं हर रोज वर्क-आउट के लिए भी समय निकालता था। मैं हफ्ते में 6 दिन पढ़ाई करता था और रविवार के दिन मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता था और करीब पांच किलोमीटर लंबी दौड़ लगाता था। यह मुझे बहुत पसंद था और मुझे लगता है मेरी तैयारी में इसका अहम योगदान रहा है।'
तेजस ने कोचिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'कोचिंग आपको यह समझाती है कि आपको क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है। यह सिर्फ एक टीचर की मदद से संभव हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि कोचिंग का तैयारी में अहम रोल रहता है। जो लोग अभी तैयारी कर रहे हैं मैं उनसे बस यही कहना चाहूंगा कि बिना देर किए सब्जेक्ट को समझो और लगातार तैयारी करते रहो।'
यह भी पढ़ें-- ICAI CA रिजल्ट आज 2 बजे होगा जारी, जानिए कैसे और कहां देखें
सोशल मीडिया पर क्या बोले तेजस?
किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में सवाल रहता है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। स्क्रीन टाइम कितना होना चाहिए। इस तरह के प्रश्न छात्रों को तैयारी के दौरान परेशान करते हैं। तेजस ने अपनी तैयारी के दौरान पूरी तरह से सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बंद नहीं किया। तेजस ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया और ओटीटी देखता हूं। मैंने कभी भी इन्हें पूरी तरह से बंद नहीं किया था। मैं हमेशा पढ़ाई और आराम के बीच बैलेंस बनाकर चलता था। मुझे पता था कि मुझे आराम के समय क्या करना है और कैसे करना है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


