हरियाणा के गुरुग्राम में 18 जनवरी की रात एक डिलीवरी बॉय को स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, इलाके के एक BAMS डॉक्टर नवीन यादव ने इस वारदात को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि डॉक्टर अपने पड़ोसी से जलन रखता था। पड़ोसी के घर में एक ऑनलाइन डिलीवरी शॉप चल रही थी, जिससे उसे अच्छा किराया मिल रहा था। इसी वजह से आरोपी डॉक्टर ने पड़ोसी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से डिलीवरी एजेंट को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की।


पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल डिलीवरी बॉय टिंकू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उसे सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे ICU में भर्ती कराया गया है। हादसे में शामिल डॉक्टर नवीन दौलताबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में तैनात हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंजीनियर नहीं सिस्टम की मौत, युवराज की मौत बताती है भगवान भरोसे हैं नोएडा के लोग

 

घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई देता है कि कुछ लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की गई। इसी दौरान टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे छाती, पेट, कमर और पैर में फ्रैक्चर आए हैं। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लंबे समय तक बेड रेस्ट की सलाह दी है।

शिकायत के अनुसार

सेक्टर-10 थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार घायल टिंकू पवार ने बताया कि वह रेवाड़ी के चांदपुर गांव का रहने वाला है और एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। 18 जनवरी की रात वह उसी स्थान पर खड़ा था, जहां उसे कुचलने की कोशिश की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में हूटर लगाकर रौब दिखाता था। 

 

घटना के समय वह सायरन बजाते हुए आया और टिंकू की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी मौके पर नहीं रुका और वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। टिंकू के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने गाड़ी दोबारा स्टार्ट की और उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर चढ़ा दी। उसने तीन से चार बार गाड़ी आगे-पीछे कर टिंकू को कुचलने की कोशिश की।

 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में क्या हुआ था?

आरोपी डॉक्टर कौन हैं?

आरोपी डॉक्टर नवीन यादव भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। प्राइमेरी हेल्थ सेंटर, दौलताबाद में आयुर्वेद डॉक्टर (BAMS) है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद और घटना स्थल से मिले फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

नवीन ने पुलिस को क्या बताया?

नवीन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद बताया कि पड़ोसी की बिल्डिंग को ऑनलाइन कंपनी ने मंहगे रेट पर किराए पर लिया था। उसकी अपनी बिल्डिंग और किराए के कमरे खाली पड़े थे। इससे उसको जलन थी। अब डिलीवरी के कारण इलाके में भींड़ बढ़ गई और उनके प्रॉपर्टी का किराया प्रभावित हो रहा था।

 

उसने आगे कहा कि डिलीवरी राइडर्स अक्सर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर देते थे जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। नवीन ने यह भी कहा कि कई राइडर्स यहां खड़े होकर आपस में या दूसरों से गाली-गलौज करते थे, जिससे इलाके का माहौल खराब होता था। शिकायतें करने के बावजूद भी वे नहीं रुके।