logo

ट्रेंडिंग:

सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में क्या हुआ था?

सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

saharanpur ameen murder case

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है। जिले में एक ही परिवार के पांच लोग घर के कमरे में मृत पाए गए हैं। मृतकों में मां, पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। अशोक और उनकी पत्नी अजलि का शव फर्श पर पड़े मिले, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बेड पर मिले। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

जांच में जुटी पुलिस ने बताया है कि अशोक के सीने पर गोली लगने का घाव था और बच्चों के माथे पर गोली के घाव थे। पास से तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें: 10 साल की हाउस हेल्प को पीटा, तोड़ी पसलियां, CRPF कांस्टेबल पत्नी संग गिरफ्तार

अमीन की नौकरी करते थे अशोक

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), उनकी मां विद्यावती (70) और उनके दो बेटों कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है। अशोक पेशे से अमीन की नौकरी करते थेउन्होंने अपने पिता की मौत के बाद नकुड़ तहसील में राजस्व अधिकारी (अमीन) के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थीअशोक के दोनों बेटे सहारनपुर में ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे

 

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के आरोप में बरी हुआ, 7 साल बाद उसी दिन दूसरी महिला को मार डाला

पुलिस के बयान में क्या है?

सहारनपुर के SSP आशीष तिवारी ने कहा है कि के पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी और अपराधियों को पकड़ेगी। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही पांचों की मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

Related Topic:#UP News#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap