logo

ट्रेंडिंग:

10 साल की हाउस हेल्प को पीटा, तोड़ी पसलियां, CRPF कांस्टेबल पत्नी संग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 18 जनवरी को CRPF के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया, जिस पर पत्नी के साथ मिलकर 10 साल की बच्ची से बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप हैं।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 18 जनवरी को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल और उसकी पत्नी पर 10 साल की एक बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कई गंभीर चोटें पाई गई हैं। मारपीट के कारण उसकी पसलियों और दांत टूटने की भी पुष्टि हुई है। साथ ही CRPF जवान ने बिना किसी सरकारी अनुमति के उस बच्ची को अपने सरकारी क्वार्टर में घरेलू काम के लिए रखा हुआ था।

 

जांच में सामने आया है कि बच्ची के साथ लंबे समय से मारपीट और शारीरिक शोषण किया जा रहा था। आरोप है कि उसे कई दिनों तक भूखा भी रखा गया। मारपीट की वजह से बच्ची की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के आरोप में बरी हुआ, 7 साल बाद उसी दिन दूसरी महिला को मार डाला

 

आरोपी की पहचान

फिलहाल बच्ची नोएडा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है और जिंदगी व मौत से जूझ रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान CRPF की 235वीं बटालियन के कांस्टेबल तारिक अनवर और उसकी पत्नी रिम्पा खातून के रूप में की है। रिम्पा खातून के रिश्तेदार बच्ची को ग्रेटर नोएडा में CRPF कैंप के अंदर अपने घर लाए थे। जांच में यह सामने आया है कि लड़की से घर के काम करवाए जाते थे। घर में रहने वाले बच्चों की देखभाल भी करवाई जाती थी।


नोएडा पुलिस के अधिकारी ने बताया, आरोप है कि दोनों ने बच्ची के साथ छोटी-छोटी बातों पर शारीरिक शोषण किया है। 14 से 15 जनवरी के बीच बच्ची को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।  CRPF के सूबेदार मेजर ने इकोटेक-III पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और उसी के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जवान सस्पेंड

एक अधिकारी ने बताया, 'तारिक को CRPF ने सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। बच्ची ग्रेटर नोएडा स्थित CRPF कैंप के अंदर उनके रिहायशी क्वार्टर में इस दंपती के साथ रह रही थी। जवान ने इस संबंध में न तो अपने विभाग को कोई जानकारी दी थी और न ही बच्ची को साथ रखने की कोई अनुमति ली थी। फिलहाल बच्ची का इलाज एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है।'

 

यह भी पढ़ें: 'मेरे पति दूसरी औरत के साथ रह रहे हैं...', भानवी सिंह ने राजा भैया पर लगाए आरोप


लड़की को पहले सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाद में फिर मैक्स अस्पताल 128 लेकर जाया गया जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।

अधिकारी ने आगे कहा, 'पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें सामने आया कि वह गंभीर कुपोषण से पीड़ित है। जांच में उसके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। मारपीट के कारण बच्ची की हड्डियां टूट गई हैं, नाखून फट गए हैं और दांत भी टूटे पाए गए हैं। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं और पूरे शरीर में सूजन देखी गई है। इसके अलावा, उसका हीमोग्लोबिन स्तर बेहद कम होकर 1.9 तक पहुंच गया है।'


CRPF के एक असिस्टेंट कमांडेंट ने शिकायत में देरी को लेकर चिंता जताई है। पुलिस के अनुसार, जिस रिहायशी क्वार्टर में लड़की मिली थी उसे फोरेंसिक जांच के लिए सील किए बिना ही खाली कराया जा रहा था। इससे यह स्पष्ट होता है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है। वहीं, CRPF ने संबंधित कांस्टेबल के सस्पेंशन की पुष्टि की है और बताया है कि पुलिस जांच में सहयोग के लिए विभागीय स्तर पर आंतरिक कार्यवाही भी की जा रही है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap