हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक अपनी बहनों की फर्जी AI फोटो से परेशान हो गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामला ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला 19 साल का कॉलेज छात्र जालसाजों के जाल में फंस गया। जालसाजों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था, जिससे वह परेशान हो गया।
पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उसका फोन हैक कर लिया और उसकी बहनों की फोटो और वीडियो को AI से छेड़छाड़ करके उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेल करने का सिलसिला पिछले 10 दिनों से चल रहा था। जालसाज उसे एक मैसेजिंग ऐप के जरिए उससे संपर्क कर रहे थे। आखिरकार छात्र ने बीते शनिवार को परेशान होकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें: पहले लिव-इन में रही... बाद में लड़की ने एक्स BF के साथ मिलकर प्रेमी को मार डाला
बी.कॉम कर रहा था छात्र
एनआईटी पुलिस के मुताबिक, छात्र एक स्थानीय कॉलेज में बी.कॉम कर रहा था। दोनों संदिग्ध छात्र को बार-बार धमकी दे रहे थे कि उनके पास उसकी और उसकी बहनों की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। आरोपी बार-बार छात्र को ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे और इसके बदले में 20,000 की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के फोन के हैक होने के तुरंत बाद ही उसके साथ उत्पीड़न शुरू हो गया था। संदिग्धों ने इस एक्सेस का इस्तेमाल छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें बनाने और भेजने के लिए किया और उसे लगातार मैसेज भेजते रहे।
यह भी पढ़ें: लॉ स्टूडेंट का पेट फाड़ा, उंगलियां काटी, पुलिस जांच में क्या सामने आया?
फरीदाबाद पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया, 'उन्होंने मृतक और उसकी बहनों की छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें और चित्र बनाए थे।' कथित तौर पर, समय के साथ ये मैसेज और भी ज्यादा धमकी भरे होते गए और छात्र, किसी को भी अपनी बात नहीं बता रहा था, जिससे वह लगातार परेशान होता गया। शनिवार शाम को तकरीबन 7 बजे छात्र ने अपने कमरे में जहर खा लिया। उसके परिवार के लोग उसे पास के एक अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि पुलिस ने इस केस में FIR दर्ज कर की है और दोनों संदिग्धों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है। पुलिस ने मृतक छात्र के फोन, चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपी ने उसके निजी डेटा तक कैसे पहुंच बनाई और डीपफेक कंटेंट कैसे बनाया।
मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि सुसाइड करने से पहले छात्र किसी से नहीं मिलता था और तनाव में हने लगा था।
