गुरुवार को गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूटी सवार भाई बहन खुले नाले में गिर गए। हादसे में 17 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि भाई को मामूली चोटें आई हैं। बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे हुई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ है। मोदीनगर में हुए इस हादसे का कारण नाले पर बने दो पुलों के बीच की खाली जगह पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड का न होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नोएडा: चार दिन बाद बाहर निकाली कार, इंजीनियर मौत मामले में नया अपडेट क्या है?
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया
हालांकि, भाई-बहन जैसे ही नाले में गिले वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया और दोनों को नाले से बाहर निकाला। गनीमत रही कि तत्काल दोनों को मदद मिल गई। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नरक से बदतर जिंदगी! घरों में घुसा नाले का पानी, AAP-BJP क्यों भिड़े?
नोएडा जैसी घटना
घायल युवती की पहचान 17 साल की साक्षी के तौर पर हुई है। साक्षी की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि भाई को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता गहरे गढ्ढे में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
युवराज मेहता मौत की दर्दनाक घटना में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई जगहों पर ऐसे खुले नाले और गड्ढे बिना सुरक्षा उपायों के मौजूद है, लेकिन सरकार उसके लिए कुछ नहीं करती।
