logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में नरक से बदतर जिंदगी! घरों में घुसा नाले का पानी, AAP-BJP क्यों भिड़े?

दिल्ली की शर्मा एंक्लेव कॉलोनी में पिछले आठ महीने से गंदा नाले का पानी भरा हुआ है, जिससे लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए हैं।

sharma enclave

शर्मा एंक्लेव की एक गली। Photo Credit (@devendrayadvinc)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राजधानी दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून के मौसम में भी सामान्य बारिश होती है या फिर बहुत कम होती है। यहां के करोड़ों लोग अच्छी बारिश के लिए तरसते रह जाते हैं। शहर में अगर बारिश होती है भी तो जमीन कंक्रीट की होने की वजह से सारा बरसाती पानी नालों के जरिए यमुना में बह जाता है। कहने का मतलब यह है कि बरसाती पानी दिल्ली के इलाकों में नहीं रूकता। मगर, इसी दिल्ली में एक ऐसा इलाका है, जो भयानक ठंड के मौसम में भी जलमग्न है। हैरानी की बात तो यह है कि दिल्ली में महीनों से ना तो बारिश हुई है और ना ही कोई बड़ी पाइपलाइन फटी है, जिससे इस इलाके में पानी भर सके। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस इलाके में पानी आया कहां से?

 

दरअसल, किराड़ी विधानसभा में एक कॉलोनी है 'शर्मा एंक्लेव'। इस कॉलोनी में पिछले आठ महीने से पानी भरा है। यह पानी भी कोई साफ नहीं, बल्कि गंदे नाले और सीवर का पानी है। इसी पानी में मल-मूत्र भरा है और कूड़ा तैर रहा है। शर्मा एंक्लेव में सैकड़ों परिवारों के हजारों लोग हैं, जो इस गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं। आलम ये है कि यही नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। इन घरों के बेडरूम से लेकर किचन चल में पानी भरा हुआ है। लोग अपने घर से बाहर जाने के लिए बूट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके पैरों में सड़न पैदा ना हो।

 

यह भी पढ़ें: पति को बेदर्दी से मारा, रातभर लाश के पास पोर्न वीडियो देखती रही पत्नी

पलायन करने पर मजबूर लोग

शर्मा एंक्लेव में रहने वाले कुछ लोग पलायन कर रहे हैं और बाहर जाकर किराए पर रहने को मजबूर हो गए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एक यूट्यूबर पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में किया है, जिसके बाद लोगों का ध्यान यहां पड़ा है। शर्मा एंक्लेव में अभी तक दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार निगाहें भी नही गई हैं और ना ही मुख्यमंत्री का दौरा हुआ है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फिलहाल नदारद दिख रहे हैं। हां... इतना जरूर है कि सत्ताधारी बीजेपी और आम आदमी पार्टी शर्मा एंक्लेव के लोगों की परेशानी का निवारण करने की बजाए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति खेल रही हैं। 

 

आइए जानते हैं कि आखिर नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर शर्मा एंक्लेव के लोगों की समस्या सुलझाने के बजाय बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे से उलझ क्यों गए हैं?

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी शर्मा एंक्लेव में पिछले आठ महीने से भरे पानी के लिए बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली को नर्क बना दिया है। 'आप' ने कहा है कि बीजेपी की 4 इंजन की सरकार है (केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल और एमसीडी) इसके बावजूद आम लोगों के जीवन को नर्क में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है और लोग घर छोड़कर जा रहे हैं।

 

 

 

 

आम आदमी पार्टी ने आगे कहा है कि बीजेपी जो जनता से चुनाव से पहले झूठे वादे करते नहीं थकती थी, अब वही बीजेपी, सरकार बनने और चार इंजन की ताकत होने के बावजूद बहाने दे रही और बीजेपी नेता दूसरों पर दोष डाल रहे हैं। कहा, 'लोग बता रहे हैं 8 महीने से यही हालात हैं। भलस्वा से कूड़ा लाकर यहां डंप किया जा रहा। बीजेपी सरकार बताए वो इन लोगों को जीवन नर्क क्यों बना रही?'

बीजेपी ने क्या कहा?

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि शर्मा एंक्लेव में गंदा नाले का पानी भरने और गलियों-घरों में कूड़ा भरने के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ है। पार्टी का कहना है कि शर्मा एंक्लेव किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आती है। बीजेपी ने कहा कि जिस किराड़ी में 'आप' का विधायक सालों से रहा है, आज भी जहां से आम आदमी पार्टी के अनिल झा विधायक हैं, जिनकी सरकार दिल्ली में 11 सालों तक रही उन्होंने किराड़ी को नर्क बनाया, लेकिन खुद के पाप को दोष दूसरे पर डाल रहे हैं।

 

 

 

 

बीजेपी ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 'आप' का ही निकम्मापन है और अच्छा है आप खुद वीडियो शेयर कर अपनी पोल खोल रहे हैं। पार्टी ने कहा, 'वर्षों पुरानी दिल्ली की समस्या को भी हम ही ठीक करेंगे लेकिन आपके बयानों और हरकतों से कम से कम दिल्ली की जनता को पता तो चल रहा कि किस कदर अपने दिल्ली को बर्बाद किया।' सत्तारूढ पार्टी ने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण हो, कूड़ा हो, जलभराव हो, पानी की किल्लत हो, बसों की कमी हो कोई ऐसा कुकर्म नहीं जो आम आदमी पार्टी ने ना किया हो।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर: कुकी उग्रवादियों ने एक शख्स की हत्या की और उसकी पत्नी को उठा ले गए

हकीकत क्या है?

दरअसल, 20 फरवरी 2025 को दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की ऐतिहासिक 27 सालों बाद सरकार बनी थी। यानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने 11 महीने हो चुके हैं। शर्मा एंक्लेव में रहने वाले लोग बता रहे हैं कि उनके घरों में पिछले 8 महीनों से गंदे नाले का पानी भरा हुआ है। इलाके के लोग अपनी समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ रहे हैं। इन सबके बीच परेशान है तो वह है मजबूर जनता।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap