राजस्थान के भीलवाड़ा में SP के बंगले के सामने दिनदहाड़े एक लड़की का अपहरण कर लिया गया। काले रंग की स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उन्हें कुचलने की कोशिश करते हुए वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मामला युवक-युवती की शादी से जुड़ा है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिससे लड़की का परिवार नाराज था। शादी के बाद यह मामला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा, जहां लड़की ने शिकायत दी थी कि उसे अपने ही परिवार से जान का खतरा है।
इसी शिकायत का शपथ-पत्र लेकर वह SP ऑफिस पहुंची थी। SP ऑफिस से लौटते समय बीच सड़क पर एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें बैठे लोगों ने लड़की को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- यूट्यूबर और दरोगा ने किया नाबालिग का गैंगरेप, लीपापोती में जुट गए पुलिसकर्मी
पुलिस को कुचलने की कोशिश
ASI प्रताप सिंह ने स्कॉर्पियो के सामने खड़े होकर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन जमीन पर गिरकर टूट गया। इस पूरी घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं और बाल-बाल बच गए। इसके बाद दो वकीलों ने भी गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गए। गाड़ी इतनी तेजी से भागी कि रास्ते में आए एक बाइक सवार की जान भी कुछ दूरी के अंतर से बच गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
4 घंटे में लड़की को बचा लिया
ASP पारस जैन ने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कराई गई। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और मामले में केस दर्ज किया गया है। युवती को बरामद कर लिया गया है, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद किडनैपिंग में शामिल अन्य लोगों की जानकारी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें-TMC के IT सेल हेड के घर ED की रेड, ममता बोलीं- हमारे डॉक्यूमेंट्स ले रही एजेंसी
लड़की ने क्या बताया?
पीड़िता ने पुलिस को दिए शपथ-पत्र में कहा है कि उसे अपने घरवालों से जान का खतरा है। उसके ससुराल पक्ष ने भी बताया कि युवती को मायके से लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण वह उनसे दूर रह रही थी। इसी शिकायत को लेकर वह SP ऑफिस पहुंची थी। वहां से लौटते समय, ऑफिस से करीब 50 मीटर की दूरी पर SP के बंगले के बाहर एक काली स्कॉर्पियो आकर रुकी। गाड़ी में सवार लोगों ने युवती को जबरन खींचकर गाड़ी में डाला और मौके से फरार हो गए।
