पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान ED ने इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमेटी (I-PAC) के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर भी छापा मारा। ED की छापेमारी के बीच ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं हैं।
ममता बनर्जी ने दावा किया है कि ED उनकी पार्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स ले जा रही है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव के कारण वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
प्रतीक जैन जिस I-PAC के डायरेक्टर हैं, वह पहले प्रशांत किशोर की थी। प्रतीक जैन अब I-PAC का काम संभालते हैं। 2021 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रतीक जैन ने टीएमसी के लिए काम किया था। इस साल होने वाले चुनावों में भी प्रतीक जैन टीएमसी का चुनावी कैंपेन देख रहे थे।
बताया जा रहा है कि ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा है। इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह छापेमारी 'राजनीतिक बदले' की भावना से की जा रही है।
यह भी पढ़ें-- कैसे कम होगा प्रदूषण? पैसा मिला लेकिन खर्च ही नहीं कर पाए दिल्ली-नोएडा
ममता बनर्जी ने क्या-क्या आरोप लगाए?
ED की छापेमारी के दौरान ही ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। उनके घर के बाहर उन्होंने मीडिया से बात की। इस छापेमारी को लेकर उन्हें कई बड़े आरोप लगाए।
छापेमारी पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या ED और अमित शाह का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करना है? वह घटिया गृह मंत्री जो देश की रक्षा नहीं कर सकता, मेरे पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स ले जा रहा है।'
उन्होंने कहा, 'अगर मैं बीजेपी के दफ्तर पर छापा मारूं तो क्या होगा? एक तरफ, वे पश्चिम बंगाल में SIR करके 5 लाख वोटर्स के नाम हटा रहे हैं और दूसरी तरफ चुनावों की वजह से मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।'
वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को एजेंसियों की जांच में रुकावट डालने की आदत है। उन्होंने कहा कि I-PAC एक कॉर्पोरेट संस्था है, पार्टी ऑफिस नहीं है।
यह भी पढ़ें-- 3,000 कैश, साड़ी और धोती; स्टालिन सरकार 'गिफ्ट' में क्या बांट रही है?
ED ने क्यों मारा छापा?
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में कोलकाता में I-PAC और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापा मारा है।
उन्होंने बताया कि प्रतीक जैन I-PAC के को-फाउंडर हैं। वह तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के हेड भी हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि ED उनके कुछ दूसरे ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।