logo

ट्रेंडिंग:

3,000 कैश, साड़ी और धोती; स्टालिन सरकार 'गिफ्ट' में क्या बांट रही है?

14 से 17 जनवरी तक पोंगल का त्योहार है। इससे पहले तमिलनाडु की स्टालिन सरकार एक 'गिफ्ट हैंपर' बांट रही है।

pongal gift

चावल राशन कार्ड धारकों को मिल रहा है पोंगल गिफ्ट। (Photo Credit: X@mkstalin)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार पोंगल से पहले 'गिफ्ट हैंपर' बांट रही है। इसमें लोगों को 3 हजार रुपये कैश भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को इस योजना को लॉन्च किया। यह योजना उन लोगों के लिए है, जिनके पास चावल राशन कार्ड है।

 

सीएम स्टालिन ने यह योजना अलंदूर में एक राशन की दुकान पर लॉन्च की। लॉन्चिंग के बाद ही राशन दुकानों के जरिए तुरंत ही गिफ्ट हैंपर भी बंटने शुरू हो गए। सीएम स्टालिन के बेटे और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में ये गिफ्ट हैंपर बांटे।

 

हालांकि, इस योजना को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। तमिलनाडु में 4 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले कैश बांटा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- कैसे कम होगा प्रदूषण? पैसा मिला लेकिन खर्च ही नहीं कर पाए दिल्ली-नोएडा

किन लोगों को मिल रहा गिफ्ट हैंपर?

हर चावल राशन कार्ड वाले परिवार को पोंगल हैंपर मिल रहा है। यह फायदा श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास कैंपों में रहने वाले परिवारों को भी मिलेगा। 21 दिसंबर तक तमिलनाडु में ऐसे 2.22 करोड़ लोग थे। इससे सरकारी खजाने पर 6,936 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ने का अनुमान है।

 

हर साल तमिलनाडु सरकार पोंगल से पहले ऐसे गिफ्ट बांटती है। हालिया सालों में कैश की रकम बदलती रही है। 2022 में कोई कैश नहीं था। 2021 में AIADMK की सरकार के दौरान 2,500 रुपये मिलते थे। 2023 और 2024 में यह 1,000 रुपये था। अब चुनाव से पहले इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है।

 

 

विपक्ष के नेता एके पलानीस्वामी का कहना है कि जब डीएमके विपक्ष में थी, तब वह 5,000 रुपये देने की मांग करती थी। वहीं, मौजूदा सरकार का कहना है कि परिवारों को पोंगल खुशी से मनाने में मदद करने के लिए 3,000 रुपये की रकम तय की गई है।

 

यह भी पढ़ें-- मकर संक्रांति के दिन क्यों बनती है घर में खिचड़ी, जानें महत्व

गिफ्ट हैंपर में क्या-क्या है?

पोंगल का त्योहार 14 से 17 जनवरी तक रहेगा। इस हैंपर में चावल, मसाले, गुड़, मेवा और एक गन्ना मिल रहा है। धोती और साड़ियां भी इस पैकेज का हिस्सा हैं। इसके साथ ही 3,000 रुपये कैश मिल रहे हैं।

चुनाव आते ही योजनाएं शुरू!

कुछ ही महीनों में चुनाव हैं और उससे पहले स्टालिन सरकार कई योजनाएं शुरू कर रही हैं। इसी हफ्ते सरकार ने 'उलगम उंगल कैयिल' नाम से एक योजना शुरू की है। इसके तहत कॉलेज स्टूडेंट को मुफ्त में लैपटॉप बांटा जा रहा है। पहले चरण में 10 लाख युवाओं को लैपटॉप दिया गया है। अगले चरण में 10 लाख और लैपटॉप देने की योजना है।

 

ये लैपटॉप एसर, डेल और चपी जैसे ग्लोबल ब्रांड के हैं, जिनमें i3 या AMD Ryzen 3 प्रोसेसर, 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, विंडोज 11, BOSS Linux, एमएस ऑफिस 365 और AI-पावर्ड Perplexity Pro प्लेटफॉर्म का लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन है।

 

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम की जगह तमिलनाडु एश्योर्ड पेंशन स्कीम की भी घोषणा की है, जो दो दशकों से ज्यादा समय से चली आ रही मांग को पूरा करती है।

 

20 जनवरी को विधानसभा सत्र शुरू होने और फरवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में अंतरिम बजट आने की उम्मीद के साथ, तमिलनाडु के चुनाव मोड में जाने पर और भी कल्याणकारी उपायों की संभावना है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap