गूगल क्लाउड के ग्लोबल सीईओ थॉमस कुरियन ने घोषणा की कि कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अपने सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा सेंटर हब की स्थापना करेगी। यह हब संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब होगा।
कुरियन ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि विशाखापट्टनम में एक गीगावाट स्तर का AI हब बनाया जाएगा। यह अगले पांच सालों में 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये) का निवेश होगा और यह कई गीगावाट तक विस्तार करेगा।’ उन्होंने बताया कि यह हब 12 देशों में फैले गूगल के वैश्विक AI सेंटर्स के नेटवर्क का हिस्सा होगा, जिसमें विशाखापट्टनम अमेरिका के बाहर सबसे महत्वपूर्ण केंद्र होगा।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 1952: पहले चुनाव में कांग्रेस का जलवा, श्रीकृष्ण बने CM
वैश्विक कनेक्टिविटी हब बनाने की योजना
इसके अलावा, गूगल क्लाउड विशाखापट्टनम को वैश्विक कनेक्टिविटी हब बनाने की योजना बना रहा है। कंपनी यहां अपनी सबसी (Subsea) केबल (समुद्र के नीचे बिछाई जाने वाली इंटरनेट केबल) स्थापित करेगी, जो गूगल के वैश्विक सब-सी नेटवर्क से जुड़ेगी। इससे विशाखापट्टनम भारत का एक प्रमुख डिजिटल केंद्र बन जाएगा, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ेगा और भारत की तकनीकी ताकत को बढ़ाएगा।
कुरियन ने कहा, ‘हम न केवल AI तकनीक ला रहे हैं, बल्कि सब-सी केबल और नेटवर्क कनेक्टिविटी हब के जरिए डिजिटल ढांचा भी तैयार कर रहे हैं।’ इस मौके पर आंध्र प्रदेश सरकार और गूगल के बीच एक बड़े डेटा सेंटर के लिए समझौता (MoU) साइन किया गया।
क्या बोले पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश के डायनमिक शहर विशाखापत्तनम में Google AI हब के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करता हूं। यह बहुआयामी निवेश, जिसमें गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है, एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह टेक्नॉलजी के लोकतंत्रीकरण के लिए काफी पावरफुल होगा। यह सभी के लिए AI सुनिश्चित करेगा, हमारे नागरिकों को अत्याधुनिक उपकरण प्रदान करेगा, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेता के रूप में स्थापित करेगा!’
यह भी पढ़ें: Google Gemini से कैसे बनवाएं PM-CM और नेताओं जैसी तस्वीरें?
नायडू बोले- खुशी का दिन
इस दौरान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘यह मेरे और हम सभी के लिए बहुत शुभ और खुशी का दिन है। मैं सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया। हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहुत अच्छा काम किया। जब मैंने यह विचार रखा, तो वे बहुत सकारात्मक थे। मैं गूगल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आपकी रचनात्मकता और तेजी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट लेकर आया था और आज विशाखापट्टनम में गूगल आया है। हम बहुत खुश हैं। मेरे हिसाब से, यह एक प्रेरणादायक समय है।’
