गुजरात के जामनगर में बुधवार रात इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। विमान रूटीन ट्रेनिंग पर था। इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले सिद्धार्थ की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी। वह महज 28 साल के थे और नवंबर में वह शादी के बंधन में बंधने वाले थे। बुधवार को जब उनके शहीद होने की खबर सामने आई तो परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। सिद्धार्थ की सगाई 23 मार्च को हुई थी। वह 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पर ड्यूटी पर लौटे थे। दो दिन बाद ही हादसे में उनकी शहादत की खबर सामने आई। 

 

यह भी पढ़ें: नया सेशन शुरू, NCERT की किताबें छपीं तक नहीं; जुगाड़ से हो रही पढ़ाई

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर आज शुक्रवार सुबह रेवाड़ी पहुंचेगा। यहां उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ एक फौजी परिवार से थे। उनके दादा-परदादा भी फौज में थे। यहां तक की उनके पिता सुजीत यादव भी इंडियन एयरफोर्स में रह चुके हैं। वर्ष 2016 में सिद्धार्थ ने एनडीए की परीक्षा पास की थी और तीन साल की ट्रेनिंग के बाद वह फायटर पायलट बने थे। 2 साल बाद वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट पद पर थे। 

 

पिता ने किया बेटे को याद

बेटे की मौत से पूरा परिवार इस समय शोक में डूबा हुआ है। पिता सुजीत यादव ने कहा, 'सिद्धार्थ हमेशा से उड़ान भरने और देश की सेवा करने का सपना देखता था। वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छा था। मेरे पिता और दादा भी सेना में थे। मैं खुद वायुसेना में रहा हूं। हम हमेशा उस पर गर्व करते थे और आज भी करते हैं। यह भी दुख की बात है कि वह मेरा इकलौता बेटा था।'

 

यह भी पढ़ें: तीस्ता प्रोजेक्ट पर यूनुस की क्या है स्ट्रैटजी? चीन को भेजा बुलावा

सैकड़ों की बचाई जान, खुद हो गए शहीद

वायुसेना के अनुसार, जगुआर फ्लाइट जामनगर एयरफील्ड से नाइट मिशन पर निकला था। उड़ान के दौरान ही सिद्धार्थ और को-पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। विमान में खराबी को देखते हुए दोनों पायलट ने इजेक्शन करने का सोचा और विमान को आबादी वाले इलाके की जगह किसी खुले मैदान में जाने का सोचा ताकि इलाके को नुकसान न पहुंचे। इस दौरान एक पायलट शहीद हो गए, जबकि को-पायलट का इलाज चल रहा है। 

2 अप्रैल को हुई घटना

घटना 2 अप्रैल को रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर जामनगर शहर से 12 किमी दूर सुवारडा गांव के पास हुई। चश्मदीदों ने बताया कि विमान जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई। विमान के कई टूकड़े हो गए थे। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी।