NCERT की किताबों की कमी से हजारों छात्र परेशान हैं। अभी तक कक्षा 4, 5, 7 और 8वीं के लिए नई किताबें मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं जबकि स्कूल में नया सेशन भी शुरू हो चुका है। देरी के बीच क्लास चौथी और सातवीं के लिए नई किताबें छपना शुरू हो गई है और 20 अप्रैल तक मिलने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्लास 5वीं और 8वीं के लिए किताबें मई और जून के अंत तक ही मिल पाएगी। इस दौरान क्लास 5 और 8 के छात्राओं के नए एकडमीक सेशन के लिए 'ब्रिज प्रोग्राम' शुरू किया गया है जिसके तहत NCERT छात्रों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगी। ब्रिज प्रोग्राम 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए 30 दिनों तक चलेगा। इसके जरिए छात्रों को नए किताबें पढ़ने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: 12 घंटे बहस, 288 वोट से पास; वक्फ बिल पर अब आगे की राह क्या?
क्लास 4, 5, 7 और 8 के लिए नई किताबें जल्द होगी जारी
सभी क्लास की किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क ऑफ स्कूल एजुकेशन 2023 के तहत तैयार की जा रही हैं। क्लास 1, 2, 3 और 6 के लिए नई किताबें पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। NCERT ने 2023 में क्लास 1 और 2 और 2024 में क्लास 6 के लिए नई किताबें रिलीज की थी। आगामी (2025-26) एकेडमिक सेशन से क्लास 4, 5, 7 और 8 के लिए नई किताबें जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, 1 पायलट की मौत; दूसरा घायल
किताबें नहीं तो शुरू हुआ ब्रिज प्रोग्राम
शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो छात्र चौथी और सातवीं क्लास में एंट्री करने वाले है, वे छात्र पहले से ही एक्टिविटी और असेसमेंट से अवगत है क्योंकि वे इनका इस्तेमाल क्लास 3 और 6 में कर चुके होंगे। ब्रिज प्रोग्राम अब केवल क्लास 5वीं और 8वीं के छात्रों को ही दी जाएगी। NCERT डायरेक्टर दिनेश सकलानी ने भी कहा कि इन क्लासेस में नई किताबें पेश किए जाने से पहले ब्रिज प्रोग्राम जरूरी है। पिछले साल, NCERT ने ब्रिज प्रोग्राम क्लास 6 के लिए शुरू किया था, जो हफ्तेभर में शेड्यूल किया जाता था। क्लास 6 की नई किताबें भी पिछले साल जुलाई में उपलब्ध कराई गई थी।