हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को नाले मे फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पति की लाश को ले जाते हुए दोनों की तस्वीरें CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो गई।


इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य किरदार रवीना और उसका दोस्त सुरेश था। सुरेश के साथ मिलकर रवीना ने अपने पति प्रवीण की हत्या कर दी। बाद में दूर ले जाकर उसकी लाश को एक नाले में फेंक दिया।

 

यह भी पढ़ें-- शादी से किया इनकार तो गर्लफ्रेंड ने तुड़वाए हाथ पैर, हुए 17 फ्रैक्चर

रवीना और सुरेश की दोस्ती

रवीना और सुरेश की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाद में दोनों ने मिलकर शॉर्ट वीडियोज और रील बनानी शुरू कर दी। पति प्रवीण और ससुराल वालों की आपत्ति के बावजूद रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर शॉर्ट वीडियोज बनाना जारी रखा। 


शॉर्ट वीडियो और डांस रील के जरिए इंस्टाग्राम पर रवीना के 34 हजार फॉलोअर्स हो गए थे। उसने बाद में यूट्यूब पर भी कई वीडियोज बनाने शुरू कर दिए। इस जुनून के चलते रवीना ने पति प्रवीण के बार-बार मना करने के बाद वीडियो बनाना जारी रखा।

 

यह भी पढ़ें-- 'बेस्ट ऑफ लक, अब तू जेल जा', पत्नी ने पोस्ट किया और पति ने दे दी जान

दुपट्टे से घोंट दिया गला

25 मार्च को प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद तीनों के बीच झगड़ा भी हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि रवीना और सुरेश ने दुपट्टे से प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब परिवार वालों ने प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे कुछ नहीं पता।


उसी रात करीब 2.30 बजे रवीना और सुरेश ने प्रवीण की लाश को बाइक पर रखा और डिन्नोड रोड के पास एक नाले में फेंक दिया। यह जगह रवीना के घर से महज 6 किलोमीटर दूर थी।

ऐसे पकड़ में आए रवीना-सुरेश

28 मार्च को पुलिस को बुरी हालत में प्रवीण की लाश मिली। मामले की तहकीकात करते हुए जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो दिखा कि बाइक पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति बैठा और पीछे रवीना बैठी थी, जिसने अपना चेहरा ढका हुआ था। प्रवीण की लाश बीच में रखी थी। करीब दो घंटे बाद दोनों लौटते हुए दिखाई दिए और शव गायब था।


मामला सामने आने के बाद रवीना और सुरेश, दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस बीच, रवीना और प्रवीण का 6 साल का बेटा अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के साथ रह रहा है।