सुभाष चौधरी मंटावला, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। उन्होने कहा है कि बीजेपी परिवार का हिस्सा बनकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की नीतियों ने उन्हें प्रभावित किया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, वरिष्ठ नेता और हरियाणा बीजेपी संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल और सीनियर नेता टोनी गुप्ता को उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा है कि हमारे साथ सैकड़ों समर्थक पार्टी में शामिल हुए हैं, अब हम संगठन के विकास के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में 55 अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी ED, भेजा गया प्रस्ताव
बीजेपी में क्यों शामिल हुए? खुद बताया
सुभाष चौधरी बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, 'मैंने बीजेपी की सदस्यता इसलिए ग्रहण की है क्योंकि बीजेपी ही वह पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग, विशेषकर किसानों, युवाओं, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पार्टी की पारदर्शी नीतियां, विकास का संकल्प और राष्ट्रवाद की भावना ने मुझे प्रेरित किया।'
यह भी पढ़ें: बिहार: चुनाव से पहले अवैध हथियार बनाने की होड़, कई राज्यों में सप्लाई
बीजेपी में शामिल होकर क्या करेंगे सुभाष चौधरी?
सुभाष चौधरी मंटावला ने कहा, 'मेरा संकल्प है कि मैं न केवल अपने समाज बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक की आवाज बनकर काम करूंगा और संगठन को गांव-गांव, घर-घर तक मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करूंगा।'
'बीजेपी के विस्तार पर करेंगे काम'
सुभाष चौधरी ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का मिलकर प्रयास करेंगे। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि मैं बीजेपी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के उत्थान के लिए योजनाओं को लागू करने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा। संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हम पूरी मेहनत से काम करेंगे।'
