सूडान में जारी गृहयुद्ध से वहां के हालात बेकाबू हो रहे हैं। इसमे कई लोगों की मौत हो गई है। इस बीच सूडान के गृहयुद्ध में शामिल एक समूह ने एक भारतीय का अपहरण कर लिया है। अपहृत भारतीय का नाम आदर्श बेहरा है, जो ओडिशा का रहने वाला है। आदर्श बेहरा के परिवार ने भारत सरकार से उनकी शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
आदर्श बेहरा ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में तिर्तोल थाना क्षेत्र के कोटकाना गांव के रहने वाले हैं। वह सूडान में स्थित सुकराती प्लास्टिक फैक्टरी में 2022 से नौकरी कर रहे हैं। मगर, देश में गृहयुद्ध के बीच उनका पिछले हफ्ते अपहरण कर लिया गया था। वर्तमान में बेहरा विद्रोहियों की कैद में हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने की अपील फिर भी रोहित आर्य से केसरकर ने नहीं की बात, क्या रही वजह?
फोन पर मिली अपहरण की सूचना
आदर्श बेहरा की पत्नी सुष्मिता बेहरा ने बताया कि उनके पति ने फोन पर अपने अपहरण की सूचना दी थी। अपहरणकर्ताओं ने उनका मोबाइल फोन और निजी सामान छीन लिया है। बेहरा ने अपनी पत्नी से कहा था कि जल्द ही उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हुई। सुष्मिता ने अपने पति को वापस लाए जाने के लिए ओडिशा और केंद्र सरकार दोनों से हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनके आठ और तीन साल के दो बेटे हैं।
नवीन पटनायक की सरकार से अपील
खबर सामने आने के बाद ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश जारी करके भारत सरकार से उन्हें स्वदेश लाने की अपील की है। ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने घटना पर चिंता व्यक्त की तथा सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भयानक ट्रेन हादसा, मालगाड़ी पर चढ़ा पैसेंजर ट्रेन का कोच, 6 की मौत
पटनायक ने कहा, 'यह जानकर बहुत चिंता हुई कि ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के आदर्श बेहरा को सूडान के अल फशीर में अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (RSF) ने अगवा कर लिया है। मैं भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें तथा उनकी शीघ्र रिहाई के लिए सूडान के अधिकारियों के साथ समन्वय करें।'
गृह मंत्रालय को जानकारी दी गई
सुष्मिता ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि अगर भारतीय दूतावास या रेड क्रॉस इस मामले को विद्रोहियों के साथ उठाए तो मेरे पति को रिहा कर दिया जाएगा। अपहरणकर्ताओं ने पैसे की मांग नहीं की है।' आदर्श के पिता खेत्रबासी बेहरा ने कहा कि पिछले आठ दिनों से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है।
वहीं, जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि ओडिशा पुलिस ने पहले ही गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दे दी है।
