बेंगलुरु ग्रामीण के गंगोंदनहल्ली गांव में बुधवार देर रात एक महिला के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह वारदात रात करीब 9:30 बजे से 12:15 बजे के बीच हुई, जब तीन युवकों ने नशे की हालत में पीड़िता के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने पीड़िता के घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही उसने दरवाजा खोला, वे जबरदस्ती अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने महिला को पास के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता के दो मोबाइल फोन और 25,000 रुपये नकद भी लूट लिए।

 

यह भी पढ़ें: 'हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं', भारत से तालिबान ने दी PAK को धमकी

कोलकाता की है पीड़िता

पीड़िता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और बेंगलुरु में किराए के मकान में रहती थी। घटना के बाद महिला ने तुरंत मदनायकनहल्लि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा।

 

यह भी पढ़ें: 'ममता रेप को जस्टिफाई करती हैं', बीजेपी ने रेप मामले में TMC को घेरा

तीन आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीके बाबा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, और तलाशी अभियान तेजी से चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि बाकी संदिग्धों का पता लगाया जा सके।