दुर्गापुर रेप केस मामले में बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी धरना दे रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी सीधा दुर्गापुर पहुंचे और पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस मामले को लेकर राज्य का माहौल काफी गर्म है और ममता बनर्जी सरकार पर विपक्ष घेरने की कोशिश कर रहा है।
टीएमसी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार का सहयोग नहीं किया और अब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं सौंपी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष को पीड़ित परिवार से बात भी नहीं करने दे रहे। ओडिशा से आ रहे महिला आयोग को रोक दिया। और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने कहा कि उनके ऊपर दबाव है तो आखिर किसका दबाव है? ममता बनर्जी का, ममता की पुलिस का या फिर ममता के गुंडों का। उन्होंने कहा, 'तृणमूल हटाओ, बेटी बचाओ'
बीजेपी ने घेरा
वहीं बांसुरी स्वराज ने कहा कि टीएमसी पूरी तरह से दकियानूसी सोच का पर्याय बन चुकी है। अपेक्षा यह होती है कि ममता बनर्जी जो कि स्वयं एक महिला हैं और राज्य को गृह मंत्री भी हैं और जिनका दायित्व बनता है राज्य की आंतरिक सुरक्षा का, लेकिन वह इस रेप को जस्टिफाई करती हैं और वह यह कहती हैं कि महिलाओं को देर रात बाहर जाना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष की बात करती हैं लेकिन बंगाल में आज मां शर्मिंदा है, 'माटी' लहूलुहान है और 'मानुष' बदहाल है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार से मैं आग्रह करती हूं कि दुष्कर्म को जायज ठहराना बंद करें और पीड़ित को न्याय दिलाएं।
टीएमसी ने किया बचाव
इस बात को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी कह रही है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि वह कहना चाहती थीं कि अगर किसी महिला को बाहर जाना है तो वह जब चाहे और जहां चाहे जा सकती है, लेकिन प्राइवेट संस्थानों के छात्रावासों के लिए नियम होने चाहिए।
पांच आरोपियों की गिरफ्तारी
इधर बंगाल पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। आरोपियों की पहचान शेख शफीकुल, शेख नसीरुद्दीन, शेख रियाजुद्दीन, फिरदौस शेख और अपू बौरी के रूप में हुआ है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर इनके डीएनए टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है।
क्या हुआ था
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली पीड़िता दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की दूसरे साल की छात्रा है। शुक्रवार की रात को वह अपने एक दोस्त के साथ बाहर थी। इसी वक्त कुछ लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया। इसके बाद वे महिला को एकांत जगह पर ले गए और उसका बलात्कार किया।