logo

ट्रेंडिंग:

'हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं', भारत से तालिबान ने दी PAK को धमकी

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत की जमीन से बड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि हम रिश्ते सुधारने के पक्षधर हैं, लेकिन पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं चाहता है तो अफगानिस्तान के पास दूसरा रास्ता है।

Amir Khan Muttaqi and S. Jaishankar.

आमिर खान मुत्तकी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर। (Photo Credit: PTI)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर तनाव है। तालिबान ने दावा किया है कि शनिवार को उसने अपनी जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। इस बीच भारत की धरती से तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान को धमकी दी। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से हमले का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं। अगर शांति की कोशिश विफल होती है तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं।

 

नई दिल्ली में रविवार को आमिर खान मुत्तकी ने दूसरी बार मीडिया को संबोधित किया। उनका दावा है कि सीमा क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। अफगानिस्तान एकजुट है और बाहरी हमले के खिलाफ डटकर लड़ने को तैयार है। देश की संप्रभुता के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन की रोक, अमेरिका के लिए बड़ा झटका क्यों?

'हमने लड़ाई रोक दी है'

आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की नीति समस्याओं का समाधान बातचीत और समझ के माध्यम से करने की है। हम तनाव नहीं चाहते हैं, अगर वह ऐसा नहीं चाहते हैं तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प हैं। कतर और सऊदी अरब समेत कई मित्र देशों ने हमसे संपर्क किया और संघर्ष रोकने की अपील की। हमने लड़ाई रोक दी है। अब स्थिति नियंत्रण में है। हम अच्छे संबंध चाहते हैं। बातचीत के हमारे दरवाजे खुले हैं। हम अफगानिस्तान में शांति लाए हैं। हम पूरे क्षेत्र में भी शांति चाहते हैं।

कुछ तत्व बिगाड़ रहे हालात: मुत्तकी

मुत्तकी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें पाकिस्तान के लोगों और नेताओं से कोई दिक्कत नहीं है। वहां कुछ तत्व हैं, जो हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अफगानिस्तान अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम है। रात में हमने जवाबी कार्रवाई की और अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान की जनता और सेना बिल्कुल एकजुट है।

'अफगानिस्तान ने 40 साल से ज्यादा जंग झेली'

आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि हमारी नीति सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की है। अफगानिस्तान ने 40 साल से अधिक जंग झेली है। सोवियत संघ आया और हार गया। अमेरिका और नाटो के 50 से अधिक देशों की सेनाएं आईं। 20 साल तक लड़ाई चली और अब अफगानिस्तान आजाद और अपने पैरों पर खड़ा है। चार साल से अफगानिस्तान में कोई घटना नहीं हुई है। पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक बिल्कुल लोग एकजुट हैं। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के साथ खड़े हैं। हम बाहरी ताकतों को हराने के लिए दृढ़ है।

 

यह भी पढ़ें: 58 सैनिक मरे, कई चौकियां तबाह, तालिबान से भिड़ पाकिस्तान ने क्या खोया?

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हमले का दिया जवाब

पाकिस्तान ने गुरुवार की रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत कई इलाकों में हवाई हमला किया। शनिवार की रात तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर भीषण बमबारी की। तालिबान प्रवक्ता का दावा है कि अफगान बलों ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा किया और 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। 30 से अधिक जख्मी हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान का दावा है कि उसके 23 जवानों की जान गई और बदले में 200 से ज्यादा तालिबानी मारे गए हैं। हालांकि दोनों के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap