कर्नाटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक बस और लॉरी की टक्कर में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोरलाथू क्रॉस पर नेशनल हाइवे 48 पर हुई। यह दुर्घटना एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस और एक लॉरी की टक्कर के बाद बस में आग लगने से हुआ।
यह हादसा तब हुआ जब हिरियूर से बेंगलुरु जा रही एक लॉरी सेंट्रल डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही बस से टकरा गई, जो बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवे के बीच में ही स्लीपर कोच में आग लग गई, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए।
यह भी पढ़ें-- ओडिशा में रेप के बाद 10 साल की बच्ची की हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर तोड़ा
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि अब तक दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों का सही आंकड़ा बाद में ही पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि जो लोग बच निकलने में कामयाब रहे, उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें-- बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस के सामने मार दी गोली, कौन है विनय त्यागी?
कैसे हुई दुर्घटना?
बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में लॉरी ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। टक्कर की जोरदार आवाज और उसके बाद लगी आग से बस पूरी तरह जल गई, जिससे घटनास्थल पर बचाव कार्य मुश्किल हो गया।
चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीत ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की निगरानी कर रहे हैं। हिरियूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, और हादसे की सही वजह जानने के लिए आगे की जांच चल रही है।
नेशनल हाईवे 48 के इस व्यस्त हिस्से पर ट्रैफिक कई घंटों तक बाधित रहा क्योंकि इमरजेंसी टीमों ने मलबा हटाया और बचाव और राहत अभियान चलाया।
