ओडिशा के भद्रक जिले में 10 साल की बच्ची की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम लोगों ने झाड़ी के पास बच्ची का शव पड़ा देखा। शव खून से लथपथ था। बच्ची मंगलवार को स्कूल गई थी। मगर दोपहर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और तीन स्थानों पर सड़क जाम किया। एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को जगतसिंहपुर जिले से पकड़ा गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना भद्रक जिले के चांदबली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मंगलवार सुबह बच्ची स्कूल गई थी। मगर दोपहर में वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस के पास तहरीर दी गई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद ग्रामीणों को बच्ची का शव खून से लथपथ एक झाड़ी में मिला।
यह भी पढ़ें: 'घुसपैठिए बाहर करेंगे तो समर्थन में मत आना', योगी ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
बच्ची की हत्या की खबर सुनकर स्थानीय लोग मंगलवार की रात ही सड़कों पर उतर आए। बुधवार सुबह उनका गुस्सा और बढ़ गया। लोगों ने थाने का घेराव किया और चांदबली में तीन जगहों पर जाम लगाया। इस बीच एक आरोपी की पहचान होने पर भीड़ ने उसके घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की।
सीएम ने 10 लाख की मदद का किया ऐलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बच्ची के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा अधिकारियों को उचित जांच करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक्स पर सीएम कार्यालय ने लिखा, 'मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भद्रक जिले के चांदबली में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। घटना की ठीक से जांच करने और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया। पीड़ित के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की सहायता देने का भी ऐलान किया।'
इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
भद्रक के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज कुमार राउत का कहना है कि घटना के 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को जगतसिंहपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। लोग कानून अपने हाथ में न लें। मैं खुद ही मामले की निगरानी कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं देश की दो नई एयरलाइंस अलहिंद और फ्लाईएक्सप्रेस के मालिक?
विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा
दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या मामले में बीजेडी और कांग्रेस ने ओडिशा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और चांदबली ब्लॉक को बंद करने का ऐलान किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने में विफल है। उधर, पूर्वी रेंज के डीआईजी पिनाक मिश्रा का कहना है कि डॉक्टरों की एक टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है। इसके अलावा एक वैज्ञानिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है।
बच्ची के पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण करके सड़क किनारे शराब की दुकानें बनी हैं। यहां नशीले पदार्थ बेचे जाने से इलाके में अपराध बढ़ रहा है। एसपी के मुताबिक इलाके से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।