पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को एक भयानक हादसा देखने को मिला हैदरअसल, कोलकाता मेट्रो में एक यवक ने अपने नाबालिग सहपाठी को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गईयह घटना दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर हुई हैरिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था

 

यह घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे दक्षिणेश्वर स्टेशन के एक टिकट काउंटर के पास हुई मृतक की पहचान बागबाजार इलाके के एक स्कूल के छात्र मनोजीत यादव के रूप में हुई हैघटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मनोजीत स्कूल से चार अन्य छात्रों के साथ घर लौट रहा था, तभी किसी विवाद को लेकर उनमें से एक 17 साल के युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: गणपति विसर्जन यात्रा में घुसा ट्रक, 8 की मौत, 20 घायल

डीसीपी का आया बयान

बैरकपुर के डीसीपी अनुपम सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'चाकू मारने वाला लड़का प्लेटफॉर्म से घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहा, जबकि लोगों उसका पीछा किया था। घायल मनोजीत को उसके अन्य तीन साथी खून से लथपथ मेट्रो स्टेशन से बाहर ले गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।'

पुलिस केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया हैवहीं, पुलिस मनोजीत यादव को अस्पताल ले जाने वाले तीनों लड़कों से पूछताछ की जा रही हैघटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैमृतक के पिता धर्मदेव यादव ने कहा, 'मेरा बेटा पढ़ाई में अच्छा था... मुझे समझ नहींरहा कि कोई उसे क्यों मारना चाहेगा।'

 

यह भी पढ़ें: BHU में रोमानिया से आई PhD छात्रा की मौत, बेड पर लाश मिली

गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राणा सिंह हैबाद में पुलिस ने उसे हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार कर लियाराणा अपने परिवार के साथ में हावड़ा स्टेशन से कोलकाता से भागने की कोशिश कर रहा था

 

पुलिस ने बताया कि राणा सिंह जुलाई में 18 साल का हो गया थावह वयस्क है इसलिए उसे पुलिस हिरासत में रखा जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगावह अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्टेशन पर तैनात हमारी पुलिस टीमों ने उसे देख लिया