logo

ट्रेंडिंग:

BHU में रोमानिया से आई PhD छात्रा की मौत, बेड पर लाश मिली

छात्रा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में PhD कर रही थी। छात्रा का नाम फिलिप फ्रांसिस्का था।

Crime news

घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: freepik)

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भारतीय दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रही 27 साल की रोमानियाई छात्रा फिलिपा फ्रांसिस्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह किराए के मकान में रहती थी। गुरुवार देर रात किराए के कमरे में संदिग्ध हालात में उसकी लाश पाई गई है।

छात्रा बनारस के गढ़वासी टोला में रहनी थी। फिलिपा फ्रांसिस्का का कमरा लगातार बंद नजर आया तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोला तो छात्रा बिस्तर पर पड़ी मिली। पुलिस ने नब्ज टटोला तो पता चला कि उसकी सांसे नहीं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटे के सामने काट डाली गर्दन, US में भारतीय की बेरहमी से हत्या

संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत  

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे से कोई दवा या सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलिपा को बचपन से मिर्गी के दौरे पड़ते थे। वह अपना इलाज भी करा रही थी। पुलिस केस की छानबीन में जुटी है। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार 

सीनियर पुलिस अधिकारी अतुल अंजन त्रिपाठी ने कहा, 'सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। फोरेंसिक सैंपल लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।'

यह भी पढ़ें: देश में फ्रॉड नेटवर्क सक्रिय, किन तरीकों से बनाते हैं लोगों को शिकार?

रोमानियाई राजदूत से पुलिस ने की बात

पुलिस ने फिलिपा फ्रांसिस्का का पासपोर्ट, वीजा और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फिलिपा का वीजा 2027 तक वैध था। वह पहले सूरत और अमृतसर में पढ़ाई कर चुकी थी। वाराणसी में वह शोधार्थी थी। प्रशासन ने रोमानियाई दूतावास और बीएचयू के संबंधित विभाग को सूचना दे दी है। परिवार से संपर्क की कोशिशें जारी हैं।

 

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap