logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक: गणपति विसर्जन यात्रा में घुसा ट्रक, 8 की मौत, 20 घायल

कर्नाटक में यह हादसा तब हुआ, जब गणपति विसर्जन के लिए यात्रा निकाली गई थी। ट्रक लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

Hassan

कर्नाटक के हासन में हादसे की तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

कर्नाटक में हासन जिले के एक गांव में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात गणेश विसर्जन यात्रा में एक ट्रक के घुस जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से कम से कम आठ लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह घटना गणेश चतुर्थी समारोह के अंतिम दिन रात लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर मोसाले होसाहल्ली गांव में हुई। मृतकों में ज्यादातर युवा हैं। ट्रक घुसने की वजह से कम से कम 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में होगी नई जाति जनगणना, 22 सितंबर से शुरुआत

कैसे हुआ हादसा?

घायलों को इलाज के लिए हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक अरकलागुडु से आ रहा था और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। ट्रक भीड़ में घुस गया और कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

हादसे के बाद ड्राइवर को लोगों ने पीट दिया

दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने कथित तौर पर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर का नाम भुवसनेश है। यह ट्रक एक लॉजिस्टिक्स कंपनी का है।

यह भी पढ़ें: 3 दिन, 5 राज्य, हिंसा के 28 महीने बाद मणिपुर भी जाएंगे PM मोदी

5 लाख के मुआवजे की घोषणा 

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हादसे पर संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह कई लोगों मौत होने से और लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से दुखी हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने घोषणा की है कि सरकार मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी। 

सरकार कराएगी घायलों का इलाज

घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हासन तालुका के मोसाले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।'

 

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap