logo

ट्रेंडिंग:

3 दिन, 5 राज्य, हिंसा के 28 महीने बाद मणिपुर भी जाएंगे PM मोदी

अगले 3 दिन में पीएम मोदी 5 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मणिपुर भी जाएंगे जहां पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति शासन लागू है।

narendra modi and amit shah

पीएम नरेंद्र मोदी, Photo Credit: PTI

मणिपुर में 3 मई 2023 को हिंसा की शुरुआत हुई थी। अब कमोबेश शांति है और वहां राष्ट्रपति शासन लागू है। लंबे समय के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 जून तक पूर्वोत्तर का जो दौरा करने जा रहे हैं, उसमें मणिपुर की यात्रा भी शामिल है। मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि पीएम मोदी 13 सितंबर यानी शनिवार को 8500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मणिपुर के अलावा वह पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम, बिहार और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे।

 

इन 5 राज्यों में पीएम मोदी कुल 71,850 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। इसमें बिहार में नेशनल मखाना बोर्ड को लॉन्च करना और पू्र्णिया एयरपोर्ट के नए टर्निमल की बिल्डिंग का उद्घाटन करना भी शामिल है। साथ ही, वह पूर्णिया में लगभग 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण भी करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह, जिनकी राहुल गांधी से हुई तीखी बहस?

मणिपुर में कहां-कहां जाएंगे प्रधानमत्री?

 

मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मिजोरम से चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे और फिर इंफाल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, 'मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।' प्रधानमंत्री इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

 

 

मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का 13 सितंबर का मणिपुर दौरा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। बता दें कि लंबे समय तक चली हिंसा के बाद मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 13 फरवरी 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से वहां राष्ट्रपति शासन ही लागू है। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

 

मिजोरम को मिलेगी नई रेल लाइन

 

पीएम मोदी मिजोरम की राजधानी अइजवल से 9000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें बहुप्रतीक्षित बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन भी शामिल है। इस लाइन के चालू हो जाने से मिजोरम पहली बार भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

 

मिजोरम और मणिपुर के अलावा वह असम भी जाएंगे और भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के जन्म की 100 वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, वह असम में 18,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आखिर में वह पश्चिम बंगाल में 16वीं कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap