उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक ही गांव के प्रेमी-प्रेमिका की हत्या लड़की के घरवालों ने कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के परिजन ने दोनों को छत पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद दोनों को इतना मारा गया कि अस्पताल ले जाने के बाद दोनों की मौत हो गई। इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस ने लड़की के परिजन हिरासत में हैं। पुलिस का कहना है कि स्थिति न बिगड़े इसलिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह मामला एटा के गढ़िया सुहागपुर गांव का है। इस हत्याकांड के सिलसिले में युवती के परिवार के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतकों की पहचान अशोक की बेटी शिवानी (20) और राधे श्याम के बेटे दीपक (25) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव और समुदाय के थे। पुलिस ने बताया कि शिवानी और दीपक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पुलिस के मुताबिक, दीपक शाम करीब 8:30 बजे शिवानी से मिलने उसके घर गया था और इसी दौरान युवती के घर वालों ने छत पर दोनों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
यह भी पढ़ें- पहले मुंह दबाकर की गई हत्या, फिर घर में लगाई गई आग, जांच में हुआ खुलासा
मारपीट के बाद दोनों की मौत
आरोप है कि लड़की के घरवाले इस बात से बेहद नाराज हुई और दोनों को बुरी तरह पीटा। बुरी तरह मारपीट के बाद शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक को जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई।स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) रितेश ठाकुर ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह सिंह ने मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल का दौरा किया।
यह भी दावा किया जा रहा है कि लड़का और लड़की ने एक महीने पहले घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली थी। हाल ही में दोनों लौटकर अपने घर आए थे।
यह भी पढ़ें: परीक्षा के सवाल पर विवाद, ‘रामू’ की जगह ‘राम’ लिखने पर प्रिंसिपल सस्पेंड
इस घटना के बारे में एटा के SSP श्याम नारायण सिंह ने कहा है, 'यह थाना क्षेत्र जैथरा के गढ़ी सुहागपुर गांव की घटना है। लड़का-लड़की दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों बालिग हैं। यह बहुत दुखद घटना है। तहरीर नहीं मिली है लेकिन लड़की के घरवालों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। गांव में उचित फोर्स लगा दी गई है क्योंकि दोनों एक ही गांव के हैं।'
