मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हाल ही में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की गई। आरोपी दुष्कर्म नहीं कर पाया तो मासूम को क्रूरता से मार डाला। यह घटना बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई और इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर पैदा कर दी है। दरअसल, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी बाल किशन यादव बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ लगभग 600 मीटर दूर एक सुनसान इलाके में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। जब बच्ची ने विरोध किया तो आरोपी ने पत्थर से उस पर हमला किया। बच्ची की एक आंख फोड़ दी गई, कान काट लिया गया, मुंह कुचला गया और सीने पर बार-बार प्रहार किए गए, जिससे उसकी पसलियां टूट गई। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में PAK का बचाव! असम का MLA देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

डॉक्टर भी हुए हैरान

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने वाले डॉ. मनोज चौधरी और उनकी पत्नी बच्ची की स्थिति देखकर भावुक हो गए। डॉ. चौधरी ने कहा कि यह कृत्य किसी इंसान का नहीं बल्कि एक दरिंदे का हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत इतनी भयावह थी कि वह मानवता को शर्मसार करने वाली थी। छतरपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बाल किशन यादव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और घटना के दौरान भी नशे की हालत में था। 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला, न्याय की मांग

पुलिस ने POCSO एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की हत्या, बलात्कार के प्रयास, और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अगम जैन ने कहा कि मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि आरोपी को जल्द से जल्द और सख्त सजा दी जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और पूरे मध्य प्रदेश में गुस्से की लहर पैदा की। लोग सड़कों पर उतरे और बच्ची को न्याय की मांग की।

 

बच्ची की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया लेकिन माता-पिता ने बच्ची का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने मांग की कि वह पहले आरोपी का मकान तोड़े और उसके भाइयों को भी आरोपी बनाया जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, नेताओं और प्रशासन के कई बार समझाने और आश्वासन देने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। 

 

यह भी पढ़ें: 7 नहीं 8 वचन लेकर की शादी, 8वां वचन सुनकर हर कोई रह गया हैरान

MP में बच्चियों के साथ बढ़ता जा रहा केस

छतरपुर में हाल के महीनों में बच्चों के खिलाफ अपराध की अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं। हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को चॉकलेट का लालच देकर ले गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गौरिहार थाना क्षेत्र में एक बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी लक्कू राजपूत को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया।