उत्तर प्रदेश के बहराइच में हत्या के आरोपी एक शख्स ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद 4 और लोगों की जान ले ली। यह शख्स अपने ही भाई की हत्या के आरोप में जेल गया था। जमानत पर बाहर आते ही इस शख्स ने अपनी विधवा भाभी और उनकी तीन बेटियों को मार डाला। पुलिस ने बताया है कि अब उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि यह शख्स अपनी भाभी पर दबाव बना रहा था कि वह अपना बयान बदल दें और उसके साथ संबंध बनाएं। जब वह इस पर तैयार नहीं हुईं तो उसने भाभी और उनके बच्चों को ही मार डाला।
इस मामले में पुदुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बहराइच के रमईपुरवा गांव का निवासी अनिरुद्ध कुमार 2018 में संपत्ति विवाद को लेकर अपने भाई संतोष कुमार की हत्या के मामले में जेल में बंद था। उन्होंने कहा कि हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध अपने भाई की पत्नी 36 वर्षीय सुमन को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करके उसके साथ रहने लगा। अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बेटियां थीं- छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो। उन्होंने कहा कि सुमन की अपने पति संतोष से जन्मी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी भी थी।
यह भी पढ़ें- MLA पर 'नंदू टैक्स' लेने का आरोप, CM के दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स
एक हफ्ते से लापता थीं बेटियां
ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा,'सुमन अपने पति की हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह थी, इसलिए अनिरुद्ध उससे गवाही बदलने के लिए कह रहा था लेकिन सुमन ने अनिरुद्ध की बात मानने से इनकार कर दिया। सुमन हाल ही में अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी और 19 अगस्त को सुमन की मां रमपता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और तीनों लड़कियां 14 अगस्त से लापता हैं।'
एसएसपी ने कहा कि सुमन के घरवालों को शक था कि अनिरुद्ध और उसके एक साथी ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर इलाके के गायघाट पुल से अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अनिरुद्ध ने कबूल किया कि उसने अपने साथी की मदद से सुमन और तीनों लड़कियों को 14 अगस्त को मिहीपुरवा कस्बे में बुलाया था। इसके बाद वह उन्हें लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया इलाके में शारदा नदी पर बने एक पुल पर ले गया और नदी में धकेल दिया।
यह भी पढ़ें: 'जो हुआ सो हुआ', अहमदाबाद हत्याकांड में वायरल चैट्स से उठे सवाल
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से सुमन और लड़कियों के कपड़े, एक लड़की के जूते और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। हालांकि, शव अभी तक नहीं मिले हैं। एएसपी ने बताया कि अनिरुद्ध का साथी फरार है और तलाश अभियान जारी है।